आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि गुरुवार को राजधानी लखनऊ समेत आस-पास के जिलों में गर्म हवाओं के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त दिखा। सड़कें खाली पड़ी हैं। तेज हवाओं के साथ धूल भी उड़ रही है। जिससे और ज्यादा दिक्कत हो रही है। हालांकि देर रात झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। मो. दानिश ने बताया कि यूपी में गुरुवार शाम के बाद मौसम सुहावना हो जाएगा।
तेज हुआ बिपरजॉय, यूपी में 3 दिनों तक 60-70 की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, 51 जिलों में बारिश का अलर्ट
इन जिलों में 18 जून से लगातार बारिश का अलर्टआंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश के अनुसार उत्तर प्रदेश में 18 जून से बारिश शुरू हो जाएगी। मौसम विभाग की मानें तो 18 से 23 जून तक यूपी के कुछ जिलों में लगातार बारिश की संभावना है। इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी। मो. दानिश ने बताया कि लखनऊ, गाजियाबाद, मेरठ, मुरादाबाद, हापुड़, नोएडा, झांसी, बदायूं, संभल, रामपुर, अमरोहा, कासगंज समेत पश्चिमी यूपी के ज्यादातर जिलों में 18 जून से बारिश शुरू होने का अनुमान है।