शिवपुरी

पत्नी के प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर पति की रस्सी से गला दबाकर की थी हत्या

अवैध संबंधों के बीच रोड़ा बन रहा था पति, पत्नी भी थी साजिश में शामिलपुलिस ने किया अंधे कत्ल को ट्रेस, तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

शिवपुरीDec 18, 2020 / 10:57 pm

महेंद्र राजोरे

घटना के दिन इस तरह से रोड किनारे मिली थी गोपाल की लाश।

शिवपुरी. जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के गाजीगढ़ में मंगलवार को धौरिया-ऊमरी सड़क पर मिली युवक की लाश के मामले को पुलिस ने ट्रेस करते हुए उसकी हत्या करने वाले दो युवकों व मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पत्नी व उसके प्रेमी के बीच पति रोड़ा बन रहा था, जिसके फेर में आरोपियों ने पति की रस्सी से गला दबाकर हत्या की।
जानकारी के मुताबिक चार दिन पूर्व धौरिया के पास रोड पर एक युवक गोपाल (32) पुत्र चरनू आदिवासी की लाश मिली है। पुलिस ने जब पीएम रिपोर्ट की पड़ताल की तो पता चला कि गोपाल की मौत गला दबाने से हुई है। इसके बाद पुलिस ने जब गांव के लोगों व पत्नी अंगूरी आदिवासी से पूछताछ की तो पत्नी ने ही पुलिस को बताया कि वह अजमेर पुत्र विध्याराम सिंह धाकड़ से प्रेम करती है। चूंकि उसका पति गोपाल को इसका पता चल गया था और वह रोज-रोज इसी बात को लेकर उसे परेशान करता था, इसलिए उसके कहने पर अजमेर ने अपने दोस्त शिवदयाल धाकड़ के साथ मिलकर पति गोपाल की हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस ने अजमेर व शिवदयाल को राउंउअप किया तो उन्होंने बताया कि वह गोपाल को अपने साथ ले गए थे और इसके बाद उसे शराब पिलाकर उसकी रस्सी से गला दबाकर हत्या कर शव को रोड किनारे फेंक दिया। शव को रोड किनारे इसलिए फेंका कि लोगों को यह मामला हत्या का नहीं बल्कि रोड दुर्घटना का प्रतीत हो। पुलिस ने गोपाल की पत्नी सहित उसके प्रेमी व मित्र को गिरफ्तार कर लिया है। मामले को ट्रेस करने में थाना प्रभारी राघवेन्द्र सिंह यादव व उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Hindi News / Shivpuri / पत्नी के प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर पति की रस्सी से गला दबाकर की थी हत्या

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.