जानकारी के मुताबिक चार दिन पूर्व धौरिया के पास रोड पर एक युवक गोपाल (32) पुत्र चरनू आदिवासी की लाश मिली है। पुलिस ने जब पीएम रिपोर्ट की पड़ताल की तो पता चला कि गोपाल की मौत गला दबाने से हुई है। इसके बाद पुलिस ने जब गांव के लोगों व पत्नी अंगूरी आदिवासी से पूछताछ की तो पत्नी ने ही पुलिस को बताया कि वह अजमेर पुत्र विध्याराम सिंह धाकड़ से प्रेम करती है। चूंकि उसका पति गोपाल को इसका पता चल गया था और वह रोज-रोज इसी बात को लेकर उसे परेशान करता था, इसलिए उसके कहने पर अजमेर ने अपने दोस्त शिवदयाल धाकड़ के साथ मिलकर पति गोपाल की हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस ने अजमेर व शिवदयाल को राउंउअप किया तो उन्होंने बताया कि वह गोपाल को अपने साथ ले गए थे और इसके बाद उसे शराब पिलाकर उसकी रस्सी से गला दबाकर हत्या कर शव को रोड किनारे फेंक दिया। शव को रोड किनारे इसलिए फेंका कि लोगों को यह मामला हत्या का नहीं बल्कि रोड दुर्घटना का प्रतीत हो। पुलिस ने गोपाल की पत्नी सहित उसके प्रेमी व मित्र को गिरफ्तार कर लिया है। मामले को ट्रेस करने में थाना प्रभारी राघवेन्द्र सिंह यादव व उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।