script8 माह के बच्चे को उठा ले गई अज्ञात महिला, पुलिस के विरोध में आया गांव, 4 बेटियों के बाद पैदा हुआ है बेटा | unknown woman took away an 8 month old child village came in protest against police son born after 4 daughters | Patrika News
शिवपुरी

8 माह के बच्चे को उठा ले गई अज्ञात महिला, पुलिस के विरोध में आया गांव, 4 बेटियों के बाद पैदा हुआ है बेटा

– माह के बच्चे को उठा ले गई अज्ञात महिला- परिजन बोले- शिकायत पर पुलिस ने नहीं लिया एक्शन- विरोध में ग्रामीणों ने पिछोर मार्ग किया जाम- 4 बेटियों के बाद पैदा हुआ है बेटा

शिवपुरीAug 28, 2023 / 04:17 pm

Faiz

News

8 माह के बच्चे को उठा ले गई अज्ञात महिला, पुलिस के विरोध में आया गांव, 4 बेटियों के बाद पैदा हुआ है बेटा

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाले भोती थाना माता-पिता के एक 8 महीने का बेटा बीते रोज गायब होने का मामला सामने आया है। साथ ही, इस मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने की भी बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस के उदासीन रवैय्ये से नाराज परिजन ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस-प्रशासन के विरोध में मार्ग पर चक्काजाम लगा दिया है।

 

बताया जा रहा है कि, मासूम बच्चे के गुम होने पर माता-पिता उसकी गुमने की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे थे। युवक का आरोप है कि, पुलिस ने उनसे आवेदन लिया और उन्हें चलता कर दिया और अबतक पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसी के चलते सोमवार की सुबह से ग्रामीणों ने शिवपुरी-पिछोर मार्ग पर जाम लगा दिया। बताया जा रहा है कि, पिछले 5 घंटों से यहां जाम लगा हुआ है, जिसके चलते राहगीरों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 

यह भी पढ़ें- पूर्व पार्षद की बर्थडे पार्टी में खूनी संघर्ष, धारदार हथियारों से हमला, फायरिंग में 1 की मौत दो गंभीर


ग्रामीणों को समझाने में जुटा प्रशासन

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8nizyv

वहीं, घटना की जानकारी लगते ही पिछोर एसडीएम, एसडीओपी और के साथ पिछोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिसिया कार्रवाई का विरोध कर रहे ग्रामीणों को समझाने का प्यास भी किया, लेकिन ग्रामीणों किसी कीमत पर जाम खोलने को तौयार नहीं हुए। फिलहाल पुलिस जाम खुलवाने की कोशिश कर रही है।

 

यह भी पढ़ें- महिला सफाई मित्र ने दिया अनोखा संदेश, अपने अंदाज में गाया- ‘मैं निकला झाड़ू लेके…’, हुआ वायरल


4 बेटियों के बाद पैदा हुआ है बेटा

बताया जा रहा है कि, 8 महीने के बच्चे को एक अज्ञात महिला अपने साथ उठाकर ले गई है। ये भी सामने आया कि, ये घटना उस समय की है, जब माता-पिता मनपुरा में हाट बाजार पर अपनी दुकान लगाए हुए थे, इस दौरान एक महिला आई और बच्चे को खिलाने लगी। खिलाते खिलाते ही महिला किस पल में बच्चे को अपने साथ ले गई पता ही नहीं चला। बताया ये भी जा रही है कि, पीड़ित पिता का नाम भैयन केवट है, जो मानपुरा का निवासी है। भैयन की चार बेटियों के बाद पांचवां बेटा पैदा हुआ है, जिसे अज्ञात महिला चुराकर ले गई। फिलहाल, अबतक इस मामले में पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

//?feature=oembed

Hindi News/ Shivpuri / 8 माह के बच्चे को उठा ले गई अज्ञात महिला, पुलिस के विरोध में आया गांव, 4 बेटियों के बाद पैदा हुआ है बेटा

ट्रेंडिंग वीडियो