script1000 साल पुराने मंदिर में चोरी, एक मूर्ति खंडित भी कर गए चोर | Theft in 1000 year old Shiva temple of Shivpuri | Patrika News
शिवपुरी

1000 साल पुराने मंदिर में चोरी, एक मूर्ति खंडित भी कर गए चोर

Shiva temple : शिवपुरी के एक 1000 साल पुराने शिव मंदिर में चोरी की वारदात। चोर मंदिर से नंदी बाबा की मूर्ति चोरी कर ले गए।

शिवपुरीOct 06, 2024 / 02:58 pm

Akash Dewani

Shiv Temple
Shiva temple : मध्य प्रदेश के शिवपुरी में अनोखी चोरियों की वारदात सामने आ रही है। यहां के नरवर क्षेत्र में पिछले कई दिनों से प्राचीन मंदिरों में देवी-देवताओं की मूर्तियां चोरी हो रही है। इसी कड़ी में अब एक और प्राचीन मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है। यहां नरवर क्षेत्र के हजीरा पर्वत पर स्थित एक 1000 साल पुराने शिव मंदिर में चोरी हो गई है।
मंदिर के पुजारी जब सुबह पूजा करने के लिए मंदिर पहुंचे तो उन्होंने देख कि नंदी बाबा की मूर्ति चोरी हो गई है। इसके अलावा उन्हें मंदिर के गर्भगृह में रखी भगवान गणेश की मूर्ति खंडित मिली। मंदिर के पुजारी ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने मंदिर और उसके आस-पास का जगहों का मुआयना कर एक अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि, इस मंदिर का निर्माण 11वीं शताब्दी में हुआ था। यह मंदिर एक ही चट्टान पर बना हुआ है जिसकी नींव नहीं है।
यह भी पढ़े – सहकारी बैंक में भीषण आग, 50 साल पुराना रिकार्ड जलकर खाक, यहां हो चुका है 100 करोड़ का घोटाला

लगातार हो रही है चोरियां

स्थानियों का कहना है कि शिवपुरी के नरवर क्षेत्र में कुछ दिनों से क्षेत्र के लगभग सभी प्राचीन मंदिरों में चोरी कि वारदात हो रही। कुछ दिन पहले सिंध नदी के पुल पर स्थित मकरध्वज मंदिर के महंत की हत्या की गई और इसके बाद चोरों ने 14 महादेव शिव मंदिर पर चोरी की घटना हुई थी। लोगों ने बताया कि इन मामलों कि जांच आज तक चल रही है जिसमे अभी तक एक भी आरोपी पकड़ा नहीं गया है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि वह जल्द से जल्द चोरों को पकड़ लेगी।

Hindi News / Shivpuri / 1000 साल पुराने मंदिर में चोरी, एक मूर्ति खंडित भी कर गए चोर

ट्रेंडिंग वीडियो