Patrika Raksha Kavach : मामला पिछले साल का है जब
मध्य प्रदेश के
शिवपुरी जिले के बदरवास एक दर्जन स्कूलों पर नवनियुक्त शिक्षकों को अपर सचिव भोपाल के नाम से फोन लगाए गए, जिसमें शिकायतें मिलने का हवाला देते हुए निलंबित करने की धमकी दी गई थी। ऐसे में नवनियुक्त शिक्षक जिन्हें क्षेत्र में ज्वाइनिंग किए महज 6 महीने ही हुए थे, डरकर उक्त फर्जी शिक्षा विभाग अपर सचिव के खाते में बदरवास विकास खंड के अंतर्गत आने वाले सुखा राजपुर पर पदस्थ शिक्षिका रामा देवी गौड से उक्त फर्जी शिक्षा विभाग के अपर सचिव ने 20 हजार रुपए अपने फोन-पे पर डलवा लिए थे। फिलहाल, पत्रिका द्वारा मामले को लगातार उठाने के बाद महिला से ठगी जाने वाली रकम उन्हें वापस मिल गई है।
बता दें कि, साइबर ठगी के खिलाफ पत्रिका द्वारा चलाए जा रहे पत्रिका रक्षा कवच अभियान के तहत लगातार 3 दिन इसे उठाया गया, जिसके बाद रन्नौद थाने में उक्त फर्जी अपर सचिव राधेश्याम निवासी हमीर पुर के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। यही नहीं, इसी शिकायत के आधार पर जिस फोन-पे पर शिक्षिका द्धारा रुपए डाले गए थे, उसे भी साइबर टीम ने होल्ड कराया था। वहीं, रन्नौद पुलिस ने अपनी टीम भेजकर उक्त आरोपी की पहचान और तलाश शुरु की थी। अब इस मामले में न सिर्फ पीड़ित महिला से ठगी रकम उसे वापस मिली है, बल्कि ठगी का आरोपी भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद शिक्षिका ने पत्रिका का धन्यवाद व्यक्त किया है।
यह भी पढ़ें- ट्रैफिक पुलिसकर्मी की बेरहमी, राज्यपाल का काफिला गुजरते वक्त सड़क पर खड़े शख्स को जमकर पीटा, Video ऐसे पकड़ाया जालसाज
मामला बदरवास विकास खंड के अंतर्गत अलग-अलग स्कूलों पर मोबाइल नंबर 9452922797 से फोन आया, जिसमें दूसरी तरफ बैठे शख्स ने खुद को शिक्षा विभाग अपर सचिव बताते हुए कहा- मैं अपर सचिव बात कर रहा हुं। शिकायत का हवाला देकर अपने खाते में रुपए डलवा लिए। ठगी के इस मामले पत्रिका ने साल 2024 की 28,29,30 जनवरी को लगातार दिखाया। उक्त मामले को रन्नौद पुलिस ने प्राथमिकता से लिया और उक्त मोबाइल कॉलर के खिलाफ मामला दर्ज किया। यही नहीं, जिस अककाउंट पर रकम ट्रांसफर की गई थी, उसे भी होल्ड कराया। डिटेल के आदार पर की गई पड़ताल में आरोपी का नाम राधे श्याम पुत्र रामविशाल कुम्हार उम्र 30 वर्ष हमीरपुर थाना व्यवहार उत्तर प्रदेश निकला।
कोर्ट के जरिए शिक्षिका को लौटाई जाएगी राशि
उक्त आरोपी को पकड़ने के लिए रन्नौद थाना प्रभारी द्धारा टीम गठित कर एएसआई दशरथ सिंह राजपूत, आरक्षक गौरव जादौन, मनजीत मलिक को उत्तर प्रदेश भेजा। टीम ने मौके पर दबिश देकर उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया। यही नहीं पुलिस टीम ने आरोपी से ठगी की रकम में से 10 हजार रुपए लेकर जप्त कर लिए। अब शिक्षिका रामदेवी पत्नी पवन कुमार गौड़ को उक्त राशि न्यायालय के जरिए लौटा दी जाएगी। यह भी पढ़ें- MPPSC Success Story : 3 साल की उम्र में पिता का निधन, कई चुनौतियों का सामना कर रोहित बने कमर्शियल टैक्स इंस्पेक्टर यूपी से आरोपी को दबोच लाई पुलिस
मामले को लेकर रन्नौर थाना प्रभारी अरविंद चौहान ने कहा कि, पत्रिका में प्रकाशित खबर के जरिए मामला संज्ञान में आया। पीड़ित शिक्षिका की शिकायत के आधार पर उक्त कॉलर के खिलाफ केस दर्ज किया गया। वहीं, साइबर पुलिस की सहायता से आरोपी की पूरी डिटेल निकाली गई, जिसके आधार पर एक टीम उत्तर प्रदेश भेजी गई, जो उक्त आरोपी को पकड़कर बदरवास लाई।
शिक्षिका बोली- धन्यवाद पत्रिका
बदरवास जनशिक्षा केंद्र के सुखाराजपुर प्राथमिक स्कूल पर पदस्थ शिक्षिका रामदेवी गौड़ के अनुसार, पत्रिका ने मामले को उठाया और साथ ही उन्हें हिम्मत दी। यही नहीं, ठगी के इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया और अब पत्रिका के प्रयासों के चलते ही फ्रॉड कॉलर पकड़ाया जा सका। पत्रिका के इस सराहनीय प्रयास के चलते ठगी गई राशि भी वापस आ गई।