scriptन्यूजीलैंड में भारत को दिलाई ‘मुस्कान’, देश के दिग्गज बोले- गर्व है | muskan shaikh won 4 gold medal powerlifting championship new zealand | Patrika News
शिवपुरी

न्यूजीलैंड में भारत को दिलाई ‘मुस्कान’, देश के दिग्गज बोले- गर्व है

भारत को चार गोल्ड मेडल दिलाने वाली मुस्कान शेख का दो दिसंबर को होगा जोरदार स्वागत…।

शिवपुरीNov 30, 2022 / 03:10 pm

Manish Gite

muskan-1.png

शिवपुरी की मुस्कान शेख के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट…।

 

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले की बेटी मुस्कान शेख ने पॉवर लिफ्टिंग कॉमनवेल्थ प्रतियोगिता (commonwealth powerlifting championships) में भारत को 4 गोल्ड मेडल दिला दिए। मुस्कान शेख ने पूरी दुनियाभर में फैले भारतियों के चेहरे पर खुशी ला दी है। छोटे से गांव की रहने वाली मुस्कान के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया, राज्यपाल मंगूभाई पटेल (Governor of Madhya Pradesh) और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shiraj singh chauhan) समेत कई दिग्गज नेताओं ने गर्व व्यक्त किया है।

 

शिवपुरी जिले के छोटे से गांव मझेरा की रहने वाली मुस्कान शेख (muskan shaikh) के पिता दारा मोहम्मद पोल्ट्री फॉर्म का व्यवसाय करते हैं। अपनी बेटी के साथ दारा ने पूरी मेहनत की और न केवल खुद उनके प्रशिक्षक बने, बल्कि देशभर में जहां-जहां भी प्रतियोगिताएं हुईं, वहां बेटी का उत्साह बढ़ाने के लिए भी गए। मुस्कान शेख के कारण आज शिवपुरी जिले का छोटा सा गांव मझेरा भी चर्चा का विषय बन गया है। मुस्कान शेख ने अगस्त 2022 में आल इंडिया पॉवर लिफ्टिंग कांपीटिशन में दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल भी जीता था। 18 साल की मुस्कान 65 किलो की कैटेगरी में आती है। मुस्कान ने चार मेडल जीतकर अपना दम दिखाया है।

shivpuri.png

 

दो दिसंबर को आएगी बेटी

न्यूजीलैंड में हुए पावर लिफ्टिंग कामनवेल्थ गेम्स में 22 सदस्यीय भारतीय दल 25 नवंबर को रवाना हुआ था। यह पूरा दल अब 2 दिसंबर को भारत पहुंच रहा है। इस दल के भारत पहुंचने से लेकर मुस्कान के शिवपुरी जिले के मझेरा गांव पहुंचने तक कई जगह स्वागत की भी तैयारी की गई है।

 

सिंधिया बोले- देश को आप पर गर्व है

केंद्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर मुस्कान को बधाई दी है। सिंधिया ने लिखा है कि शिवपुरी की बेटी मुस्कान शेख ने न्यूजीलैंड में कॉमनवेल्थ पावर लिफ्टिंग कॉम्पिटिशन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया है। इस स्वर्णिम सफलता पर मुस्कान को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। देश को आप पर गर्व है!

 

https://twitter.com/JM_Scindia/status/1597442026328334336?ref_src=twsrc%5Etfw

राज्यपाल मंगूभाई पटेल (Mangubhai C. Patel) ने भी मुस्कान शेख की सफलता पर शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल ने कहा है कि राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने शिवपुरी की बिटिया मुस्कान शेख खान को न्यूजीलैण्ड में कॉमनवेल्थ पावर लिफ्टिंग कॉम्पिटिशन में स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

 

https://twitter.com/GovernorMP/status/1597216300584927233?ref_src=twsrc%5Etfw

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दी बधाई

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवपुरी की वेटलिफ्टर मुस्कान शेख को न्यूजीलैंड में कॉमनवेल्थ पावर लिफ्टिंग काम्पीटिशन में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मुस्कान शेख की इस विजय पर प्रदेशवासियों को गर्व है। उन्होंने देश और प्रदेश को गौरवान्वित किया है। शिवराज सिंह चौहान ने मुस्कान के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Hindi News / Shivpuri / न्यूजीलैंड में भारत को दिलाई ‘मुस्कान’, देश के दिग्गज बोले- गर्व है

ट्रेंडिंग वीडियो