शिवपुरी

MPPSC Success Story : 3 साल की उम्र में पिता का निधन, कई चुनौतियों का सामना कर रोहित बने कमर्शियल टैक्स इंस्पेक्टर

MPPSC Success Story : एमपीपीएससी सिलेक्शन की सक्सेस स्टोरी। बदरवास के रोहित गोयल का सिलेक्शन कमर्शियस टैक्स इंस्पेक्टर की पोस्ट पर हुआ है। रोहित ने अध्यनरत छात्रों को सफलता का खास मंत्र दिया।

शिवपुरीJan 19, 2025 / 02:16 pm

Faiz

संजीव जाट की रिपोर्ट
MPPSC Success Story : कहते हैं… ‘सफलता, मेहनत करने वालों के कदम चूमती है।’ भले ही जीवन में कितने ही उतार-चढ़ाव आएं अगर कोई सच्ची निष्ठा से अपने लक्ष्य को पाने की मेहनत करता है तो उसे सफल होने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती। इसका जीता-जागता उदाहरण मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाले बदरवास में देखने को मिला। यहां वार्ड 6 में रहने वाले रोहित गोयल का जीवन शुरु से ही चुनौतियों से भरा रहा, बावजूद इसके उन्होंने अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित किया और उसे पाने की जद्दोजहद में जुट गए। बीती शाम एमपीपीएससी का रिजल्ट घोषित हुआ, जिसमें उनका सिलेक्शन कमर्शियल टैक्स इंस्पेक्टर की पोस्ट पर हुआ है।
मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2022 के रिजल्ट घोषित किए हैं। शनिवार देर शाम अभ्यर्थियों की लिस्ट वेबसाइट पर जारी हुई है। चयनित अभ्यर्थियों की सूची में 394 नाम हैं। इन्हीं में एक नाम रोहित गोयल का भी है, जिनका चयन वाणिज्य कर निरीक्षक के पद पर हुआ है। रोहित का जीवन शुरुआत से ही चुनौतीपूर्ण रहा है। दरअसल, साल 2000 में रोहित के पिता गोपाल गोयल का सड़क हादसे ने निधन हो गया था, उस समय रोहित महज 3 साल के थे, जबकि उनकी एक छोटी बहन भी है, जो उस समय सिर्फ 1 साल की थी। लेकिन, आज अपने जीवन के उतार-चढ़ाव का डटकर मुकाबला करते हुए न सिर्फ रोहित वाणिज्य कर निरीक्षक के पद पर चयनित हुए, बल्कि उनकी छोटी बहन सुरभि गोयल भी मेडिकल ऑफिसर बन गई हैं।

दादा और चाचा का अहम किरदार

रोहित के पिता के असमय निधन के बाद जब पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था, तब रोहित के दादा बद्री प्रसाद गोयल और चाचा मुकेश गोयल ने उन मासूम बच्चों के जीवन में एक अहम किरदार निभाया। रोहित के अनुसार, उनके दादा और चाचा ने कभी भी हम भाई-बहन को पिता की कमी का अहसास नहीं होने दिया। एक तरफ जहां दोनों बहन-भाई जीवन में कुछ बनकर दिखाने का लक्ष्य निर्धारित कर चुके थे तो वहीं दूसरी तरफ परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के बावजूद अपनी जरूरतें पूरी करने के बजाए दादा और चाचा दोनों बच्चों को उनके लक्ष्य भेदने के लिए पढ़ाने की हर संभव व्यवस्था करने में जुटे थे।
यह भी पढ़ें- Government Job : हजारों पदों पर निकली भर्ती, यहां जानें कब से कबतक कर सकते हैं आवेदन

रोहित बने ‘वाणिज्य कर निरीक्षक’

कड़ी मेहनत और पढ़ाई से लगन का नतीजा बीती देर शाम सामने आया। एमपीपीएससी का रिजल्ट घोषित हुआ और रोहित का नाम उन 394 अभ्यार्थियों में से एक निकला, जिन्हें लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित किया गया है। रोहित का चयन वाणिज्य कर निरीक्षक के पद पर हुआ है। रोहित का सिलेक्शन होने पर आज परिवार में खुशी का माहौल है। रोहित की मेहनत की सराहना करते हुए इलाके के लोग भी लगातार उसे बधाई देने घर पहुंच रहे हैं। वहीं, रोहित अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी मां रानी गोयल, चाचा मुकेश गोयल और दादा-दादी को देते हैं।

लगातार परिश्रम और परिवार के सहयोग से मिली सफलता

एमपीएसएसी में सिलेक्ट होकर कमर्शियल टैक्स इंस्पेक्टर बनने जा रहे रोहित गोयल ने पत्रिका से बातचीत में बताया कि, ‘हमेशा लगन और मेहनत से हर असंभव काम संभव हो सकता है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को दिया।’ साथ ही, रोहित ने अध्यनरत छात्रों संदेश देते हुए कहा कि ‘जीवन में दो मुल्यों का होना सबसे आवश्यक है। इनमें पहला है ‘अनुशासन’ और दूसरा है ‘निरंतरता’। एक लक्ष्य निर्धारित करें और उसे हासिल करने के लिए पूरी ताकत के साथ जुट जाएं, आपकी कोशिश के हिसाब से नतीजे जरूर आएंगे। इस दौरान चुनौतियां जरूर आएंगी, पर ऐसा होगा कि आपको लक्ष्य न मिले।’

देखें चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट

https://mppsc.mp.gov.in

मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग इंदौर के सचिव प्रबल सिपाहा के मुताबिक उक्त सूची में अभी केवल 87 फीसद मुख्य भाग की चयन सूची जारी हुई है, जिसमें चयनित अभ्यर्थियों के प्रांप्ताकों की जानकारी दी गई है। इसमें अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण के संबंध में न्यायालयीन प्रकरण के फैसले के बाद बाकी नामों की घोषणा की भी बात कही गई है।
यह भी पढ़ें- रेलवे ने कैंसिल की भोपाल से गुजरने वाली कई ट्रेनें, 21 फरवरी से 7 मार्च तक का शेड्यूल जारी

456 पदों पर हुई भर्ती

राज्य सेवा परीक्षा का विज्ञापन 30 दिसंबर 2022 को प्रकाशित किया गया था। इसमें 456 पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी। इसकी प्रारंभिक परीक्षा 12 जुलाई 2023 को आयोजित की गई थी। राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन 8 जनवरी 2024 से 12 जनवरी 2024 के बीच हुआ था। इसके परिणाम 7 जून 2024 को घोषित हुए थे। इसके बाद आवेदकों के साक्षात्कार 11 नवंबर 2024 से 9 जनवरी 2025 के बीच हुए थे। अब चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट बीती शाम 18 जनवरी 2025 को जारी हुई है।

Hindi News / Shivpuri / MPPSC Success Story : 3 साल की उम्र में पिता का निधन, कई चुनौतियों का सामना कर रोहित बने कमर्शियल टैक्स इंस्पेक्टर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.