– गुरुवार की रात सिंधिया शिवपुरी पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे।
– 15 मार्च शुक्रवार की सुबह 10 बजे पीएस होटल में चुनावी तैयारियों को लेकर लोकसभा कोर कमेटी एवं लोकसभा प्रबंधन कमेटी के साथ बैठक करेंगे।
– शाम चार बजे 23.11 करोड़ की लागत से बनने वाले शिवपुरी-पोहरी रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का भूमिपूजन करेंगे।
– इसके बाद पिछोर रवाना होंगे और शाम 5.30 बजे छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।
– यहां से खनियांधाना रवाना होंगे और शाम 6.30 बजे कृषि उपज मंडी में चुनावी कार्यक्रम में शामिल होंगे, तथा रात्रि विश्राम शिवपुरी में करेंगे।
16 मार्च की सुबह 10 बजे केंद्रीय मंत्री सिंधिया स्टार गोल्ड होटल में राठौर समाज की बैठक लेंगे। इसके बाद 12 बजे कोलारस विधानसभा के कोलारस कस्बे के होटल न्यू फूलराज में धाकड़ समाज के साथ बैठक करेंगे। वह लुकवासा पहुंचकर होटल देशी ठाठ में जाटव समाज के साथ बैठक करेंगे।
केंद्रीय मंत्री 4 बजे बदरवास के सिल्वर गार्डन में भी आदिवासी समाज के साथ बैठक करेंगे। शाम 6 बजे सिंधिया डुंगासरा के महाकाल धाम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद गुना पहुंचेंगे। 17 मार्च को गुना व अशोकनगर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होकर कार से भोपाल जाएंगे।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Civil Aviation Minister jyotiraditya scindia) 5 मार्च को भी गुना के दौरे पर थे। सिंधिया गुना जिले के बेंहटाघाट, इमझरा, चिरोल और गोरा गांवों के किसानों से मिलने पहुंचे थे। किसानों ने फसलों की बर्बादी के बारे में सिंधिया को बताया। इस दौरान वहां मौजूद किसान महिलाएं भावुक हो गईं और सिंधिया से लिपटकर रोने लगीं थीं। सिंधिया ने हाथों-हाथ मुआवजा राशि का वितरण करवाया। इस दौरान सिंधिया ने कहा कि ‘इस मुश्किल घड़ी में सरकार उनके साथ है और उन्हें किसी प्रकार से परेशान नहीं होने दिया जाएगा।’