कांग्रेस विधायक जसमंत जाटव ने कहा कि हम ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ थे, हैं और रहेंगे। विधायक ने कहा कि सिंधिया ने कुछ भी गलत नहीं कहा, मैं सीएम से भी कहना चाहता हूं कि वचन पत्र में जो भी वायदे जनता से किए हैं, इन्हें समय सीमा में पूरा करें, वरना हम जनता को कैसे मुहं दिखा पाएंगे?।बता दें कि हाल ही में प्रदेश के अतिथि शिक्षक नियमित किए जाने की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं।
पिछले दिनों प्रदेश दौरे पर आए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अतिथि शिक्षकों के समर्थन में कहा था कि वचन पत्र में आपकी नियुक्ति की बात थी। थोड़ा धैर्य रखें, अगर आपकी मांगे पूरी नहीं होती है तो मैं आपके साथ सड़कों पर उतरुगा। इसके बाद से ही प्रदेश में सिंधिया को लेकर उनके समर्थकों की ओर से कई तरह के बयान सामने आए है। साथ ही मुख्यमंत्री कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच तल्खियों की खबरें सामने आई हैं।