माधव नेशनल पार्क बनेगा देश का 54वा टाइगर रिजर्व
माधव नेशनल पार्क बनेगा देश का 54वा टाइगर रिजर्व1230 वर्ग किमी वन भूमि होगी माधव नेशनल पार्क में ट्रांसफरपार्क में टाइगर होने के बाद भी पर्यटन की सूची में शामिल नहीं है माधव नेशनल पार्क
माधव नेशनल पार्क बनेगा देश का 54वा टाइगर रिजर्व
माधव नेशनल पार्क बनेगा देश का 54वा टाइगर रिजर्व
1230 वर्ग किमी वन भूमि होगी माधव नेशनल पार्क में ट्रांसफर
पार्क में टाइगर होने के बाद भी पर्यटन की सूची में शामिल नहीं है माधव नेशनल पार्क
शिवपुरी। शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में टाइगर को आए हुए चार माह गुजर गए, लेकिन अभी तक यह टूरिज्म की उस सूची में शामिल नहीं हो पाया, जिसे देखकर सैलानी टाइगर देखने आते हैं। सूची में शिवपुरी का नाम शामिल करने के लिए माधव नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व बनाने की कवायद शुरू हो गई तथा स्टेट वाइल्ड लाइफ में इस बार यह प्रस्ताव रखा जाएगा। इसके लिए 1230 वर्ग किमी वनभूमि को माधव नेशनल पार्क में ट्रांसफर किया जाना प्रस्तावित है।
देश में अभी 53 टाइगर रिजर्व हैं, और शिवपुरी का माधव नेशनल पार्क 54वां टाइगर रिजर्व बनेगा। चूंकि पार्क मेंं अभी 3 टाइगर हैं तथा 2 टाइगर और लाए जाने हैं। जो टाइगर वर्तमान में हैं, उनकी वंशवृद्धि होने की पूरी संभावना अगले माह तक होने की है। अभी माधव नेशनल पार्क का क्षेत्रफल 375 वर्ग किमी है, तथा टाइगर रिजर्व बनाने के लिए इसके क्षेत्रफल में 1230 वर्ग किमी जंगल की और जरूरत पड़ेगी। शिवपुरी के सामान्य वन मंडल से माधव नेशनल पार्क प्रबंधन ने 1230 वर्ग किमी का जंगल मांगा है, जिसका प्रस्ताव भोपाल में लंबित है।
वन विभाग पर 3200 वर्गकिमी जंगल
शिवपुरी जिले में सामान्य वन मंडल का जंगल कुल 3200 वर्ग किमी है। इसमें से जब माधव नेशनल पार्क को 1230 वर्ग किमी जंगल मिल जाएगा, तो भी वन विभाग के पास 2 हजार वर्गकिमी जंगल शेष रहेगा। चूंकि अधिकांश वन भूमि पर कहीं अवैध उत्खनन तो कहीं खेती हो रही है। ऐेसे में जब उक्त भूमि टाइगर रिजर्व के लिए माधव नेशनल पार्क को मिल जाएगी तो फिर उक्त सभी अवैध कारोबार भी बंद हो जाएंगे।
लग जाएंगे कई तरह के प्रतिबंध
जब सामान्य वन मंडल का जंगल माधव नेशनल पार्क में जुडक़र टाइगर रिजर्व में शामिल हो जाएगा तो फिर वहां पर भी नियम-कानून नेशनल पार्क के लागू हो जाएंगे। उस एरिया में होने वाली किसी भी तरह की एक्टिविटी पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग जाएगा। फिर उसमें न तो कोई खेती कर पाएगा और न ही अवैध खदानें संचालित होंगी। नियमों का पालन नेशनल पार्क प्रबंधन करवाएगा, जबकि टाइगर की मौजूदगी से जंगल में लोग आसानी से नहीं जा पाएंगे।
सूची में शिवपुरी का नाम देखकर आएंगे सैलानी
शिवपुरी का माधव नेशनल पार्क टाइगर रिजर्व बनने के बाद टूरिज्म की सूची में शामिल हो जाएगा। देशी ही नहीं विदेशी सैलानी भी टाइगर देखने के लिए भारत में मौजूद टाइगर रिजर्व की सूची ऑनलाइन देखते हैं,जिसमें अभी तक शिवपुरी का माधव नेशनल पार्क जुड़ा नहीं है। जब टूरिज्म की इस सूची में यह नाम जुड़ जाएगा तो फिर टाइगर देखने के रणथंबोर जाने वाले लोग शिवपुरी की तरफ रुख करेंगे।
स्टेट में स्वीकृति के बाद भेजेंगे सेंट्रल में: शर्मा
भोपाल में स्टेट वाइल्ड लाइफ की बैठक में शिवपुरी को टाइगर रिजर्व बनाने का प्रस्ताव रखा जाएगा। स्टेट से स्वीकृति मिलने के बाद फिर इसे सेंट्रल वाइल्ड लाइफ दिल्ली से परमीशन के भेजा जाएगा। टाइगर रिजर्व के लिए ही शिवपुरी में डिप्टी डायरेक्टर को नियुक्त किया है।
उत्तम कुमार शर्मा, सीसीएफ सिंह परियोजना
कई चीजें देखनी होती हैं: डिप्टी डायरेक्टर
फोरेस्ट लैंड को माधव नेशनल पार्क में शामिल करने के बाद वहां पर भी टाइगर रिजर्व के नियम लागू हो जाएंगे। इसलिए उक्त जमीन ट्रांसफर से पूर्व भी कई चीजें देखनी पड़ती हैं। स्टेट वाइल्ड लाइफ की बैठक में प्रस्ताव स्वीकृत होने से पहले ही जमीन ट्रांसफर होगी।
प्रतिभा अहिरवार, डिप्टी डायरेक्टर माधव नेशनल पार्क
Hindi News / Shivpuri / माधव नेशनल पार्क बनेगा देश का 54वा टाइगर रिजर्व