आठ दिन के भीतर दूसरी बार
प्रदेश में आठ दिन के भीतर दूसरी बार भूकंप के झटकों से धरती हिली है। इससे पहले गत दो अगस्त को जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में 3.2 की तीव्रता का भूकंप आया था। राज्य में पिछले कुछ वर्ष से कई बार भूकंप के झटके लग चुके हैं। हालांकि ज्यादा बार भूकम्प की तीव्रता कम रही है। भूकंप के ज्यादातर झटके चम्बा व मंडी जिलों में महसूस किए गए हैं।
मानसून सक्रिय, जमकर बरसे रहे बादल
प्रदेश में मानसून की सक्रियता से बादल जमकर बरसे रहे हैं। बीते 24 घण्टों के दौरान मंडी जिला के जोगिन्दरनगर में सबसे ज्यादा 160 और कांगड़ा के जिला मुख्यालय धर्मशाला में 112 मिलीमीटर वर्षा हुई है। अन्य शहरों की बात करें तो कटुआला में 111, भराड़ी में 98, कंडाघाट में 80, पालमपुर में 78, पण्डोह में 76, बैजनाथ में 75 और कुफ़री में 70 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 24 घण्टे छह जिलों में फ्लैश फ्लड की आशंका जताते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। मंडी, बिलासपुर, सोलन, शिमला, सिरमौर और कुल्लू जिलों में बाढ़ आने की चेतावनी दी गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 15 अगस्त तक राज्य में भारी वर्षा होगी। शनिवार को भारी से बहुत भारी वर्षा का ‘ऑरेंजअलर्ट’ और 11 से 15 अगस्त तक ‘येलोअलर्ट’ जारी किया गया है।
समेज में मिले पांच और शव, अब तक 15 शव बरामद
हिमाचल प्रदेश के समेज में 31 जुलाई को बादल फटने के बाद सर्च ऑपरेशन के नवें दिन सुन्नी डैम के नजदीक दोघरी क्षेत्र में पांच शव और बरामद हुए हैं। प्रथम दृष्टया दो शव पुरुषों के हैं। एक शव लड़की का है, जिसकी उम्र 14 से 15 साल बताई जा रही है। एक अन्य शव क्षत-विक्षत मिला है, जो महिला का है। यह जानकारी उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने दी। शवों को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। जिला प्रशासन कुल्लू को सूचना दे दी गई है। सर्च ऑपरेशन में नोगली में महिला का शव बरामद हुआ है। महिला कल्पना कुमारी पत्नी जयसिंह ग्रीनको हाइड्रो प्रोजेक्ट में कार्यरत थी। शव पोस्टमार्टम के लिए रामपुर अस्पताल भेजा जा रहा है। समेज में अब तक 15 शव मिल चुके हैं। जिला पुलिस टीम ने घटनास्थल से 124 किलोमीटर दूर दोघरी तक नदी के किनारों में तलाशी अभियान शुरू किया है। अभियान में जिला शिमला की पुलिस के साथ ही प्रदेश पुलिस, एनडीआरएफ और होमगार्ड के जवान भी जुटे हैं।
बागीपुल में भारी तबाही में लापता एक परिवार के चार सदस्यों में से गुरुवार को दूसरा शव बरामद हुआ था। परिवार के मुखिया जियालाल बिष्ट के पहले शव की शिनाख्त के बाद पत्नी रेवता देवी का शव लूहरी से बरामद किया। शव को पुलिस थाना कुमारसैन के तहत अस्पताल लाया गया। जहां शिनाख्त भाई प्रेम लाल ने की। शव पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।