शिमला

खतरा खत्म: नहीं होगी परेशानी, अब बांध में आए कितना भी पानी। जानिए

मशीनों की मदद से शनिवार शाम करीब सात बजे डैम 2 खोल दिया गया। यहां से पानी निकासी शुरू कर दी गई।

शिमलाAug 04, 2024 / 10:27 pm

satyendra porwal

पंडोह डैम: पांचों गेट फंक्शनल, अब पावर जनरेशन पर फोकस

मंडी. ​शिमला.
हिमाचल प्रदेश के पंडोह डैम के सभी पांचों गेट फंक्शनल हो गए हैं। अब प्रबंधन पावर जनरेशन पर फोकस में जुटा है।

गौरतलब है कि भारी मात्रा में सिल्ट आने से पंडोह डैम के दो गेट जाम हो गए थे, जिन्हें खोल पाना संभव नहीं हो पा रहा था। ऐसे में चंडीगढ़ से बीबीएमबी के चेयरमैन टेक्निकल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और इन्हें खोलने का कार्य शुरू हुआ। बीबीएमबी के मजदूरों और बड़ी-बड़ी मशीनों की मदद से शनिवार शाम करीब सात बजे डैम 2 खोल दिया गया। यहां से पानी निकासी शुरू कर दी गई।
गेट 2 खुलने के बाद गेट 1 के पास जमा सिल्ट भी निकलने लगी, जिससे गेट 1 खोलना आसान हो गया। रात करीब 10 बजे इसे भी खोल दिया गया। डैम के अब सभी पांचों गेट फंक्शनल हैं। सभी से थोड़ी-थोड़ी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है।

अब घबराने वाली कोई जरूरत नहीं

बीबीएमबी के चीफ इंजीनियर सुनील दत्त शर्मा ने सभी गेट फंक्शनल होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि गेट जाम होने से कुछ लोग घबरा गए थे जबकि घबराने वाली कोई जरूरत नहीं थी। जाम हुए गेट को खोलना मुश्किल कार्य था, लेकिन इसे सभी के प्रयासों से अब खोल दिया गया है।

बग्गी टनल की पानी सप्लाई रोकी, बिजली उत्पादन ठप

शर्मा ने बताया कि बीबीएमबी प्रबंधन अब पावर जनरेशन शुरू करने की दिशा में कार्यरत है। डैम में अधिक मात्रा में कचरा जमा हो गया है, जिसमें लकड़ी और अन्य सामान है। अभी बग्गी टनल के लिए पानी की सप्लाई रोकी गई है, जिस कारण डैहर पावर हाउस में बिजली उत्पादन ठप है। कचरा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है और जल्द ही बग्गी टनल के लिए पानी की सप्लाई भेजकर डैहर पावर हाउस में बिजली उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा।

Hindi News / Shimla / खतरा खत्म: नहीं होगी परेशानी, अब बांध में आए कितना भी पानी। जानिए

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.