scriptखतरा…बांध में आ गया ज्यादा पानी तो…। क्या करेंगे | Patrika News
शिमला

खतरा…बांध में आ गया ज्यादा पानी तो…। क्या करेंगे

डैम में जलस्तर बढ़ने के बाद तीन गेट खोले गए थे। दो गेट बीबीएमबी की ओर से बंद रखे गए थे जो अब सिल्ट भरने के कारण जाम हो गए हैं।

शिमलाAug 03, 2024 / 10:06 pm

satyendra porwal

-सिल्ट बढ़ने से पंडोह डैम के दो गेट जाम, बीबीएमबी प्रबंधन के छूटे पसीने

मंडी.​शिमला. हिमाचल प्रदेश के ब्यास नदी पर बने पंडोह डैम के दो गेट जाम हो गए हैं। डैम में पांच गेट हैं, जिनमें से दो गेट सिल्ट फंसने के कारण पूरी तरह से जाम हो गए हैं। हालांकि तीन गेट अभी भी सुचारू हैं और जरूरत पड़ने पर वहां से पानी छोड़ा जा रहा है। डैम के दो गेट जाम होने से बीबीएमबी प्रबंधन के पसीने छूट गए हैं।

गेट पिछले तीन दिनों से बंद

बताया जा रहा है यह गेट पिछले तीन दिनों से बंद है। बंद पड़े इन गेटों को खोलने के लिए शनिवार सुबह चंड़ीगढ़ से टेक्निकल टीम भी पंडोह पहुंच गई है। वहीं, बीबीएमबी के चेयरमैन मनोज त्रिपाठी भी मौके पर पहुंच गए हैं। टेक्निकल टीम बंद पड़े गेटों को खोलने में जुट गई है। गेट में फसी सिल्ट को निकालने के लिए कड़ी मशक्त करनी पड़ रही है। बताया जा रहा है कि बीबीएमबी पंडोह की करोड़ों रुपये की मशीनरी मौके पर खराब पाई गई है। काम चलाने के लिए अब किराए पर मशीनरी मंगवाई गई है।

पॉवर हाउस में बिजली का उत्पादन बंद

जानकारी यह भी सामने आ रही है कि गेट बंद होने के कारण बीती रात से डैहर पॉवर हाउस में बिजली का उत्पादन बंद हो गया है। गुरुवार सुबह डैम में जलस्तर बढ़ने के बाद तीन गेट खोले गए थे। दो गेट बीबीएमबी की ओर से बंद रखे गए थे जो अब सिल्ट भरने के कारण जाम हो गए हैं। फिलहाल अभी पंडोह डैम में पीछे से कम ही पानी आ रहा है।

जाम गेट खोलना सुरक्षा दृष्टि से जरूरी

यदि कुल्लू मनाली में भारी बारिश या बादल फटने की घटना सामने आती है तो उस स्थिति में सिर्फ तीन गेट खोलकर ही पानी छोड़ा जाएगा। हालांकि इन तीनों गेटों की पानी छोड़ने की इतनी क्षमता है कि पूरा डैम खाली कर सकेंगे, लेकिन फिर भी जाम हुए गेटों को खोलना सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी है।
मौके पर पहुंचे बीबीएमबी के चेयरमैन मनोज त्रिपाठी ने गेट बंद होने की पुष्टि की। हालांकि उन्होंने मीडिया से ज्यादा बातचीत नहीं की और कहा कि अभी गेट खोलने पर फोकस है उसके बाद ही वह ज्यादा डिटेल में बात करेंगे।

Hindi News / Shimla / खतरा…बांध में आ गया ज्यादा पानी तो…। क्या करेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो