भादौ शुक्ल दशमी पर मंगलवार को शहर सहित जिले भर में तेजादशमी का पर्व आस्था और परंपरानुसार मनाया गया। इस दौरान तेजाजी के थानकों पर श्रद्धालु उमड़े और दिन भर पूजा अर्चना का दौर चला। इस दौरान कहीं तेजाजी के भोपा को सवारी आई तो कहीं घोड़ी के साथ बिनौरी निकाली गई। तेजाजी के थानकों पर भोपा और पुजारियों द्वारा सर्पदंश व अन्य जहरीले कीड़ों के बंध भी परंपरानुसार काटे गए।
तेजा दशमी के अवसर पर शहर सहित जिले भर मेंं तेजाजी के थानकों पर विशेष पूजा अर्चना की गई, साथ ही कई गांवों में घोड़ी की सवारी और तेजाजी की बिनोरी भी निकाली गई। जबकि अन्य गांवों में तेजाजी के थानकों पर लोगों ने दर्शन किए।
श्योपुर जिला मुख्यालय के हजारेश्वर पार्क, गिर्राज घाट के तेजाजी के थानकों के साथ ही मानपुर, बड़ौदा, सोंईकला, दांतरदा, सामरसा सहित अन्य गांवों और कस्बों में तेजाजी के थानकों पर कार्यक्रम हुए और दर्शनों और पूजा के लिए श्रद्धालु पहुंचे। इस दौरान सर्पदंश काटे गए।