महिला पार्षद द्वारा किया गया ये अनोखा विरोध प्रदर्शन नगर पालिका में मानों किसी बम की तरह फटा। विरोध – प्रदर्शन को देखकर दफ्तर में मौजूद सभी अधिकारी और कर्मचारी दंग रह गए। यही नहीं, जब इस बात की जानकारी मीडिया को लगी तो नगर पालिका में मौजूद अधिकारी-कर्मचारी भी वहां से भागते नजर आए। मानों दफ्तर में कोई आया ही न हो। वहीं, दूसरी तरफ वार्ड के साथ साथ शहर के रहवासी पार्षद के इस तरह के विरोध की सराहना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि, नगर पालिका को सबक सिखाने का ये बढ़िया तरीका है तो किसी ने कहा- इसे कहेंगे, जैसे को तेसा…।
यह भी पढ़ें- ताजिया जुलूस में राम कथा : रामधनु की गूंज पर झूमते नजर आए मुसलमान, वीडियो हो रहा वायरल
वार्ड से ठेले पर लाईं कचरा, फिर सिर पर रखकर सीएमओ के गेट पर डाला
आपको बता दें कि, श्योपुर शहर के वार्ड नंबर 12 की कांग्रेस पार्षद लक्ष्मी शिवहरे का आरोप है कि, उनके वार्ड में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। सिर्फ गंदगी ही समस्या नहीं, इसके कारण लगातार बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है। उनकी माने तो वह नगर पालिका के सीएमओ से लेकर दूसरे अधिकारियों के साथ साथ सफाई दरोगा तक से कई बार सफाई करने का निवेदन कर चुकी हैं, बावजूद इसके उनके निवेदन को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा।
यह भी पढ़ें- 99 साल की लीज पर है भारत ! फिर हो जाएंगे गुलाम ?
वार्डवासियों की नहीं सुनते अफसर और कर्मी
वहीं, दूसरी तरफ पार्षद लक्ष्मी शिवहरे ने ये भी कहा कि, वार्डवासी उनसे आए दिन वार्ड में फैली गंदगी की शिकायत करते हैं। कई लोग तो मुझसे इस बात की नाराजगी भी जता चुके हैं। लेकिन, सफाई न होने की समस्या जसकी तस है। नगर पालिकाकर्मी और अधिकारी वार्ड वासियों की बात ही नहीं सुनते। लंबे समय से उतपन्न इस तरह की समस्या से तंग आकर फैसला लिया कि, अब खुद ही अपने वार्ड की सफाई करूंगी। लेकिन, फिर मन में ख्याल आया कि, इससे भी नगर पालिका को सबक नहीं मिलेगा, इसी लिए वार्ड के कई क्षेत्रों की गंदी इकट्ठी कर सिर पर रखकर लाई और सीएमओ के दफ्तर के बाहर डाल रही हूं, ताकि एसी में बैठे साहब को अहसास हो कि, कचरे की बदबू के बीच कितनी देर बैठा जा सकता है।