scriptपांडवों ने की थी गुप्तेश्वर महादेव मंदिर की स्थापना | The Pandavas had established the Gupteshwar Mahadev Temple | Patrika News
श्योपुर

पांडवों ने की थी गुप्तेश्वर महादेव मंदिर की स्थापना

कदवाल नदी किनारे बना है प्राचीन मंदिर
The Pandavas had established the Gupteshwar Mahadev Temple, news in hindi, mp news, sheopur news

श्योपुरJul 25, 2021 / 11:15 pm

संजय तोमर

पांडवों ने की थी गुप्तेश्वर महादेव मंदिर की स्थापना

पांडवों ने की थी गुप्तेश्वर महादेव मंदिर की स्थापना

श्योपुर. शहर के निकट किले की तलहटी में कदवाल नदी किनारे बना श्रीगुप्तेश्वर महादेव मंदिर अपनी अद्वितीय प्राचीनता के लिए खास अहमियत रखता है। हालांकि गुप्तेश्वर महादेव का मुख्य मंदिर तो कदवाल नदी के बीच बना है, जो नदी में पानी रहने के दौरान जलमग्न रहता है, लेकिन बाहर किनारे पर बने नए मंदिर में ही लोग पूजा-पाठ करते हैं।
मान्यता है कि भगवान के इस जगह पर उत्पत्ति के पीछे एक कहानी हैं जो काफी दिलचस्प है। जिसके अनुसार यह शिवलिंग हजारों साल पुराना है और इसकी स्थापना पांडवों द्वारा अपने अज्ञातवास के दिनों में तब की गई थी, जब वह श्योपुर के जंगलों से घूमते हुए गुजरे और यहां पर पूजा की गई। कहा जाता है कि द्वापर युग के दौरान पांडव जब वनवास पर थे, तब वह श्योपुर के बियावान जंगलों में काफी दिनों तक ठहरे थे। इस दौरान यहां कदवाल नदी क्षेत्र में भगवान शिव की स्थापना करने के दौरान इनके द्वारा पूजन-अर्चन किया गया और इसके बाद ही भगवान का यह मंदिर कदवाल नदी में समा गया और गुप्त रहकर गुप्तेश्वर कहलाया।
एक साथ होती है दो शिवलिंग की पूजा
गुप्तेश्वर मंदिर के सामने ही एक अन्य शिवालय बना हुआ है, जिसमें एक साथ दो शिवलिंग स्थापित है। इन्ही शिवलिंगों की नियमित पूजा-अर्चना होती है, जबकि जलमग्न शिव मंदिर के दर्शन का अवसर गर्मियों में नदी का पानी सूखने के बाद ही मिल पाता है।

Hindi News / Sheopur / पांडवों ने की थी गुप्तेश्वर महादेव मंदिर की स्थापना

ट्रेंडिंग वीडियो