इन त्योहारों पर होगी विशेष खरीदारी
गणेश चतुर्थी के साथ ही त्योहारी सीजन और फिर देवउठनी एकादशी के शुरू होने वाले सहालगी सीजन के लिए बाजार के विभिन्न सेक्टरों में अभी से बुङ्क्षकग होने लगी है। यही वजह है कि ुगणेश चतुर्थी के दस दिन, अनंत चतुर्दशी, नवरात्र, दशहरा, पुष्य नक्षत्र, धनतेरस, दीपावली, देवउठनी ग्यारस के विशेष मुहूर्त में विशेष खरीदारी होगी। यही वजह है कि बाजार सजकर तैयार है।
इस बार शहर में दो दर्जन स्थानों पर सजेंगे बप्पा के दरबार
गणपति बप्पा की अगवानी के लिए शहर में सजावट की जा रही है, वहीं विभिन्न गणेश मंदिरों और पांडाल स्थलों पर भी तैयारियां जारी है। शहर में इस बार दो दर्जन स्थानों पर गणपति बप्पा के दरबार सजाए जाएंगे। यही वजह है कि गणेश चतुर्थी और गणेशोत्सव के मद्देनजर शहर के बाजारों में गणेश प्रतिमाओं की दुकानें भी सजी हुई हैं। जहां गुरुवार को श्रद्धालुओं ने गणेश स्थापना के लिए प्रतिमाएं भी खरीदी। शहर के मुख्य बाजार सहित अन्य बाजारों में ठेले और दुकानों पर 20 रुपए से 500 रुपए तक की प्रतिमाएं मिल रही हैं। शहर के साथ ही बड़ौदा, कराहल, विजयपुर, ढोढर, मानपुर, वीरपुर, रघुनाथपुर, ओछापुरा, इकलौद आदि गांवों और कस्बों में भी भक्तों ने गणेश जन्मोत्सव के लिए तैयारी की है।
बाजार के इन सेक्टरों में आएगा बूम
ऑटोमोबाइल: इस त्योहारी सीजन में वाहन खरीदने के लिए लोग उत्साहित हैं। टू-फोर व्हीलर की पूछताछ बढऩे के साथ बुङ्क्षकग भी होने लगी है। यही वजह है कि आगामी ढाई महीने में 10 करोड़ से अधिक के कारोबार की संभावना है। शहर में करीब आधा दर्जन बाइक शोरूम हैं। डीलरों ने बड़ी संख्या में वाहन अभी से स्टॉक में रखे हैं। सर्राफा: महंगाई के बावजूद इस त्योहारी और आगामी सहालगी सीजन में सर्राफा बाजार के भी खूब चमकने की उम्मीद है। हालांकि गत वर्ष की तुलना में इस बार सोने का भाव 15 प्रतिशत और चांदी का भाव 13.50 प्रतिशत अधिक है। बावजूद इसके इस बार मूर्तियों और सोना-चांदी के गणपति वाले सिक्कों की अच्छी मांग है। वहीं सहालग में ज्वेलरी की भी खूब बिक्री होने का अनुमान है। सर्राफा व्यवसायियों के मुताबिक सोना-चांदी की कीमतों में तेजी की संभावना है।
इलेक्ट्रोनिक्स: त्योहार और सहालगी सीजन में इलेक्ट्रिकल कारोबार में भी बूम आएगा। यही वजह है कि दुकानदारों ने अभी से नए गैजेट््स मंगवाना शुरू कर दिया है। टीवी, फ्रिज, वाङ्क्षशग मशीन, सहित अन्य उपकरण दुकानदारों ने स्टॉक में रख लिए हैं। वहीं मोबाइल और लेपटॉप बाजार में भी जमकर खरीदी होने की उम्मीद है।