scriptहेरिटेज होटल बनेगा श्योपुर का किला | Sheopur fort will become a heritage hotel | Patrika News
श्योपुर

हेरिटेज होटल बनेगा श्योपुर का किला

गत वर्ष प्रदेश सरकार द्वारा श्योपुर किले को असंरक्षित घोषित किए जाने के बाद अब पर्यटन विभाग ने शुरू की किले को लेने की प्रक्रिया, निजी क्षेत्र के माध्यम से हेरिटेज होटल बनाने की तैयारी में पर्यटन विभाग, कलेक्टर को पत्र लिखकर मांगा हस्तांतरण

श्योपुरAug 05, 2019 / 08:27 pm

jay singh gurjar

sheopur

हेरिटेज होटल बनेगा श्योपुर का किला

श्योपुर,
श्योपुर की पहचान और यहां की पुरा संपदा का प्रतीक ऐतिहासिक किले को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी शुरू हो गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछली प्रदेश सरकार द्वारा गत वर्ष श्योपुर किले को असंरक्षित घोषित किए जाने के बाद अब पर्यटन विभाग ने श्योपुर कलेक्टर को पत्र लिखकर किले को हस्तांतरित किए जाने की मांग की है, ताकि हेरिटेज होटल बना सके।
हालांकि गत वर्ष भी पर्यटन विभाग ने पत्र लिखा था, लेकिन अब पिछले दिनों फिर एक पत्र भेजा है, जिसमें पीडब्ल्यूडी के आवासों को हटाए जाने और किले को हस्तांतरित किए जाने की मांग की है। इसको लेकर कलेक्टर पुरातत्व विभाग को प्रस्ताव भिजवाने की बात कह रहे हैं, लेकिन पुरातत्व प्रेमियों का कहना है कि निजी हाथोंं में दिए जाने से श्योपुर की पुरा संपदा का अस्तित्व ही खतरे में पड़ जाएगा, लिहाजा श्योपुर किले को पुरातत्व विभाग के संरक्षण में ही रहने दिया जाना चाहिए।
बताया गया है कि पिछली प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग ने पर्यटन विभाग को देने की मंशा से मध्यप्रदेश के संरक्षित घोषित स्मारक/क्षेत्रों में से 10 स्मारकों को 25 जनवरी 2018 को असंरक्षित घोषित किया गया। जिसमें 9वें नंबर पर श्योपुर किला(नरसिंह महल) भी शामिल है। इसी को आधार बनाकर अब पर्यटन विभाग श्योपुर कलेक्टर को पत्र लिखकर किले को हस्तांतरित किए जाने की मांग कर रहा है। इसके लिए गत वर्ष सितंबर में एक पत्र भेजा, उसके बाद अब फिर से पत्र लिखकर किला मांगा है। पर्यटन विभाग ने पत्र में लिखा है कि श्योपुर किला अच्छे हेरिटेज होटल में विकसित किया जा सकता है, लिहाजा गुरुभवन सहित किले को पर्यटन विभाग के पक्ष मे हस्तांतरित किया जाए। उल्लेखनीय है कि पर्यटन विभाग द्वारा अधिकांशतया स्मारकों को स्वयं न संचालित कर निजी लोगों को लीज पर दे देता है, ऐसे में श्योपुर किले के भी निजी हाथों में जाने की पूरी संभावना है।
पुरातत्व को भेजेंगे प्रस्ताव
पर्यटन विभाग द्वारा श्योपुर किले को हस्तांतरित किए जाने का पत्र आया है। चूंकि किला पुरातत्व विभाग का है, लिहाजा एक प्रस्ताव बनाकर पुरातत्व विभाग को भेजा जाएगा और उनसे इस पर राय ली जाएगी, उसके बाद ही आगे की कार्यवाही होगी।
बसंत कुर्रे
कलेक्टर, श्योपुर

एक नजर में श्योपुर किला
-50 बीघा के आसपास के क्षेत्र में फैला है श्योपुर किला
-11वीं शताब्दी में था श्योपुर किले का अस्तित्व
-1194 से 1219 ईसवीं तक नरेसर के राजा अजयपाल की राजधानी रहा किला
-1301 ईसवी में अलाउद्दीन खिलजी ने किले को जीता।
-1489 ईसवी में सुलतान महमूद खिलजी ने किले पर जीत हासिल की।
-1542 में शेरशाह सूरी ने किले पर अधिकार किया।
-1809 में ग्वालियर के शासक महाराज दौलतराव सिंधिया ने जीता
-225 वर्षांे तक किलो गौड़ राजाओं की राजधानी रहा।

Hindi News / Sheopur / हेरिटेज होटल बनेगा श्योपुर का किला

ट्रेंडिंग वीडियो