अब किला भ्रमण के लिए प्रशासन ने यहां 10 रुपए का शुल्क भी निर्धारित कर दिया है, लिहाजा असामाजिक तत्वों की रोक लगेगी। सोमवार को शुल्क देकर और टिकट कटाकर पहले दिन 70 लोगों ने किले को निहारा। जिला पुरातत्व एवं पर्यटन परिषद द्वारा किला खोलने संंबंधी जारी किए आदेश के मुताबिक 4 जनवरी से पर्यटक इसमें जा सकेंगे। जिसमें पर्यटकों को 10 रुपए शुल्क का टिकट मिलेगा, जिसकी अवधि 2 घंटे की रहेगी। इसके साथ ही पर्यटकों को किले में बाहर से खाने-पीने की चीजें ले जाने की अनुमति नहीं होगी, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क अनिवार्य रूप से लगाना होगा।