scriptआठ माह बाद अनलॉक हुआ श्योपुर का किला | Sheopur fort unlocked after eight months | Patrika News
श्योपुर

आठ माह बाद अनलॉक हुआ श्योपुर का किला

लगभग आठ माह से बंद किले के संबंध में पुरातत्व विभाग की हीलाहवाली के बाद जिला पुरातत्व एवं पर्यटन परिषद ने किले को पर्यटकों के लिए खेालने के आदेश जारी किए थे, जिसके बाद सोमवार से यहां पर्यटकों की एंट्री प्रारंभ हो गई और पहले दिन 70 लोगों ने यहां भ्रमण किया।

श्योपुरJan 04, 2021 / 10:59 pm

rishi jaiswal

आठ माह बाद अनलॉक हुआ श्योपुर का किला

आठ माह बाद अनलॉक हुआ श्योपुर का किला

श्योपुर. कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन में पर्यटकों के लिए बंद हुए श्योपुर किले के दरवाजे सोमवार से फिर खुल गए। लगभग आठ माह से बंद किले के संबंध में पुरातत्व विभाग की हीलाहवाली के बाद जिला पुरातत्व एवं पर्यटन परिषद ने किले को पर्यटकों के लिए खेालने के आदेश जारी किए थे, जिसके बाद सोमवार से यहां पर्यटकों की एंट्री प्रारंभ हो गई और पहले दिन 70 लोगों ने यहां भ्रमण किया।

अब किला भ्रमण के लिए प्रशासन ने यहां 10 रुपए का शुल्क भी निर्धारित कर दिया है, लिहाजा असामाजिक तत्वों की रोक लगेगी। सोमवार को शुल्क देकर और टिकट कटाकर पहले दिन 70 लोगों ने किले को निहारा। जिला पुरातत्व एवं पर्यटन परिषद द्वारा किला खोलने संंबंधी जारी किए आदेश के मुताबिक 4 जनवरी से पर्यटक इसमें जा सकेंगे। जिसमें पर्यटकों को 10 रुपए शुल्क का टिकट मिलेगा, जिसकी अवधि 2 घंटे की रहेगी। इसके साथ ही पर्यटकों को किले में बाहर से खाने-पीने की चीजें ले जाने की अनुमति नहीं होगी, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क अनिवार्य रूप से लगाना होगा।

Hindi News / Sheopur / आठ माह बाद अनलॉक हुआ श्योपुर का किला

ट्रेंडिंग वीडियो