श्योपुर

प्राचार्य ने कुर्सी पर राम की तस्वीर, बोले-मैं राम का दास, यहां वे ही विराजेंगे

-शासकीय पीजी कॉलेज के नए प्रभारी प्राचार्य की अनूठी पहल, संभाला पदभार, दूसरी कुर्सी पर बैठेंगे

श्योपुरFeb 23, 2024 / 03:57 pm

jay singh gurjar

प्राचार्य ने कुर्सी पर राम की तस्वीर, बोले-मैं राम का दास, यहां वे ही विराजेंगे

श्योपुर,
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय श्योपुर के नवनियुक्त प्रभारी प्राचार्य डॉ.विपिन बिहारी शर्मा ने गुरुवार को अपना पदभार संभाल लिया। लेकिन इस दौरान उन्होंने अनूठी पहल करते हुए प्राचार्य की मुख्य कर्सी पर बैठने के बजाय वहां रामलला की तस्वीर बिठा दी और स्वयं टेबल के बगल में दूसरी कुर्सी पर बैठने का निर्णय लिया। इस निर्णय पर उन्होंने कहा कि मैं भगवान श्री राम का दास हूं और वे ही यहां विराजेंगे, हम उनके सामने बैठेंगे।
विशेष बात यह है कि पदभार ग्रहण करने से पहले डॉ.शर्मा ने प्राचार्य की मुख्य कुर्सी पर अयोध्या के नए मंदिर में स्थापित की गई रामलला की तस्वीर रखवाई और पूरे विधि विधान से न केवल पूजा की, बल्कि पूरे स्टाफ के साथ सामूहिक आरती भी की गई। इसके बाद ही उन्होंने पदभार ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि बीते रोज ही उच्च शिक्षा विभाग ने डॉ.विपिन बिहारी शर्मा को कॉलेज प्राचार्य का प्रभार दिया है। इससे पहले डॉ. एसडी राठोर प्रभारी प्राचार्य थे, लेकिन उन्होंने लंबी छुट्टी के लिए आवेदन देकर प्राचार्य पद से मुक्त करने की मांग की थी।
———

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8t6rq2
प्रभारी प्राचार्य डॉ.विपिन बिहारी शर्मा से सीधी बात…
सवाल-आपने कुर्सी पर भगवान राम की तस्वीर क्यों बिठाई?
जवाब-मैं भगवान श्री राम का दास हूं और वे ही यहां विराजेंगे, उनकी आशीर्वाद से ये दायित्व मिला है।
सवाल-तो क्या अब आप इस कुर्सी पर नहीं बैठेंगे?
जवाब-ये कुर्सी तेा उनकी ही है, हम तो उनके सेवक हैं, लिहाजा हम उनके सामने बैठेंगे और काम करेंगे।
सवाल-ऐसे में क्या प्राथमिकता रहेगी?
जवाब-अब तो सत्र का अंत है और परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। लेकिन जुलाई से मैं पूरा प्रयास करूंगा कि नियमित कक्षाएं लगें और शत-प्रतिशत बच्चे कक्षाओं में आएं।

Hindi News / Sheopur / प्राचार्य ने कुर्सी पर राम की तस्वीर, बोले-मैं राम का दास, यहां वे ही विराजेंगे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.