जिला कांग्रेस अध्यक्ष अतुल चौहान के नेतृत्व में कांग्रेसी रैली के माध्यम से कलेक्ट्रेट पहुंचे और यहां नारेबाजी करते हुए 20 मिनट तक प्रदर्शन किया। इसके बाद तहसीलदार संजय जैन को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन दिया। जिसमें जिले की बिगड़ी बिजली व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था सुधारने की मांगउठाई, वहीं गत वर्ष बाढ़ और बारिश में खराब हुई सडक़ों और पुलियाओं की मरम्मत की मांग रखी। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष अतुल चौहान ने कहा कि जब गेहंू में किसानों को बेहतर दाम जब मिलने जा रहे थे, तब मोदी की सरकार ने विदेशी निर्यात रोक दिया, लेकिन शिवराज सरकार जब भारतीय कोयले की जगह विदेश से महंगा अरबों का बिजली के नाम पर कोयला मंगा रही है तो उसके लिए रास्ते खुले है, क्योंकि इसमें भाजपाई भ्रष्टाचार है। चौहान ने कहा कि श्योपुर जिले के गावों में 15 घंटे से ज्यादा कटौती दिन रात में की जा रही है, वही शहर में भी कटौती जारी है। प्रदर्शन और ज्ञापन के दौरान योगेश जाट, भोलानाथ चौहान, कमल शर्मा, रामकुमार उमरैया, रामशंकर धीरोली, अब्दुल हमीद भोला, सुजीत गर्ग, कैलाश गर्ग, प्रदीप जाट, मांगीलाल सुमन सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।