श्योपुर

MP News: साले की शादी से जीजा बने बंधक, एमपी से आया चौंकानें वाला मामला

Sheopur News: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में एक साले के प्रेम विवाह के कारण उसके दोनों जीजाओं को बंधक बना लिया गया। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी बंधकों को छुड़ाया है।

श्योपुरSep 09, 2024 / 05:32 pm

Himanshu Singh

sheopur news
MP News: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर क्षेत्र से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जहां साले की लव मैरिज के चक्कर में लड़की वालों ने साले के जीजाओं का अपहरण कर लिया और उनके साथ मारपीट की। लड़के के घर वालों की तरफ से जब पुलिस में शिकायत की गई। तब कहीं जाकर जीजा को छुड़ाया जा सका।
दरअसल, विजयपुर क्षेत्र के गढ़ी गोहरा गांव में रहने वाले नरेंद्र धाकड़ और रंजना धाकड़ को प्रेम हुआ और 2 साल बाद उन दोनों ने भाग कर शादी कर ली। नरेंद्र और रंजना ने 31 अगस्त को आर्य समाज के मंदिर में घर से भागकर शादी कर ली। लड़की के घर वालों को इस शादी से इतना गुस्सा आया की उन्होंने लड़के के जीजाओं को अगवा कर लिया और उन्हें बांधकर खूब पीटा।

एसपी ऑफिस जाकर प्रेमी जोड़े ने मांगी थी सुरक्षा

बता दें कि, शादी करने के तुरंत बाद यानी 1 सितंबर को नरेंद्र और रंजना धाकड़ ने एसपी ऑफिस में जाकर सुरक्षा की मांग की थी। दोनों ने अपनी मांग का कारण दोनों के घर वालो का उनकी शादी के खिलाफ होना बताया था। इसके अलावा दोनों ने विजयपुर क्षेत्र की पुलिस पर भी उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया था। हालांकि, पुलिस द्वारा उनकी इस मांग पर कोई भी एक्शन नहीं लिया गया और रंजना के घर वालों ने लड़के को जीजाओं को अगवा कर लिया।
उन्होंने दोनों जीजाओं को बांधकार कर मारा। इसपर लड़के के घर वालों ने विजयपुर पुलिस थाने में जाकर दोनों जीजाओं को छुड़ाने की गुहार लगाई। पुलिस ने रंजना की घर जाकर दोनों बंधक जीजाओं को छुड़ाया। नरेंद्र के घर वालों ने रंजना के घर वालों पर अपहरण करके बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाया। प्रेमी जोड़े ने बताया कि दोनों के घरवालों के इस रवैये की वजह से वह दोनों घर नहीं आना चाहते और अपने घर वालो से छुपते-छुपाते घूम रहे है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sheopur / MP News: साले की शादी से जीजा बने बंधक, एमपी से आया चौंकानें वाला मामला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.