scriptMP Election 2023: जिले में 26 में 15 प्रत्याशी निर्दलीय, महिला उम्मीदवार महज एक | MP Election 2023 15 Independents candidates women candidates only 1 in sheopur assembly constituency | Patrika News
श्योपुर

MP Election 2023: जिले में 26 में 15 प्रत्याशी निर्दलीय, महिला उम्मीदवार महज एक

श्योपुर जिले में 5वीं बार उम्मीदवारों की संख्या 20 और 20 से अधिक…

श्योपुरNov 05, 2023 / 12:53 pm

Sanjana Kumar

mp_assembly_election_congress_leader_virendra_raghuvanshi_news.jpg

नामांकन वापसी के बाद श्योपुर जिले की दोनों सीटों पर उम्मीदवारों की तस्वीर साफ हो गई है। इस बार भी जिले में 26 उम्मीदवार मैदान में है। ये पहली बार नहीं है, जबकि जिले में उम्मीदवारों की संख्या दो दर्जन के पार रही है। बीते चार चुनावों से उम्मीदवारों की संख्या दो दर्जन के आसपास ही रह रही है। वर्ष 2008 में तो दोनों सीटों पर 28 उम्मीदवार थे, जो जिले के इतिहास में अभी तक सबसे ज्यादा है। विशेष बात यह है कि जिले की दोनों सीटों पर कुल 26 उम्मीदवारों में 15 उम्मीदवार निर्दलीय है, लेकिन इन उम्मीदवारों में महिला की संख्या महज एक है। बड़ी राजनीतिक पार्टियों ने किसी महिला को उम्मीदवार नहीं बनाया है, लेकिन एक महिला निर्दलीय भी मैदान में है।

पिछले 8 चुनाव से बढऩे लगी उम्मीदवारों की संख्या

हालांकि शुरुआती दौर में उम्मीदवारों की संख्या कम रहती थी, लेकिन अब विधायक बनने की इच्छा के चलते ये संख्या लगातार बढ़ रही है। इससे श्योपुर सीट पर तो 14 उम्मीदवार मैदान में है। आंकड़ों पर गौर करें तो लगभग 60 साल पहले जिले की दोनों सीटों पर दर्जन भर उम्मीदवार थे, जो अब दगुुने बढ़कर दो दर्जन हो गए हैं। कोई चलाएगा ट्रक तो कोई रोडरोलर की करेगा सवारी नामांकन वापसी के बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटन हो गया है। इनमें किसी को ट्रक चिन्ह मिला है तो किसी को रोड रोलर। 

भाजपा, कांग्रेस और बसपा जैसी बड़ी पार्टियों के चुनाव चिन्ह तो पहले से निर्धारित हैं, वहीं श्योपुर विधानसभा में छोटी पार्टियों और निर्दलीयों के चुनाव चिन्ह आटो रिक्शा, रोड रोलर, सीटी, केतली, सिलाई की मशीन, डीजल पम्प, चारपाई, हीरा, पानी का जहाज, ऊन व सलाई और ट्रक चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये है। वहीं विजयपुर में पेंसिल शार्पनर, बल्ला, फलों से युक्त टोकरी, केतली, कांच का गिलास, गले की टाई, बक्सा, मटर और ट्रक चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं।

61 सालों में जिले की दोनों सीटों पर यूं रही उम्मीदवारों की संख्या

वर्ष श्योपुर विजयपुर कुल

– 2023 14 12 26

– 2018 11 15 26

– 2013 11 11 22

– 2008 14 14 28

– 2003 12 08 20

– 1998 10 07 17

– 1993 07 12 19

– 1990 13 08 21

– 1985 09 04 13

Hindi News / Sheopur / MP Election 2023: जिले में 26 में 15 प्रत्याशी निर्दलीय, महिला उम्मीदवार महज एक

ट्रेंडिंग वीडियो