जिसका शुभारंभ शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने किया। इस दौरान कलेक्टर जांगिड़ और जिपं सीइओ व स्वीप नोडल अतेंद्र ङ्क्षसह गुर्जर ने मतदाता जागरुकता के लिए आइकॉन बनाए गए चिंटू चीता के साथ सेल्फी ली गई। जिला आयुष अधिकारी डॉ जीपी वर्मा, डीपीएम एनआरएलएम सोहनकृष्ण मुदगल, राजेश शर्मा, सारिका पाटीदार तथा जिला पंचायत के स्वीप प्रभारी राजकुमार पाराशर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
श्योपुर जिला मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट का ही भाग है। यही वजह है कि श्योपुर जिले के 5 लाख 14 हजार 171 मतदाता सांसद चुनने में सहभागी बनेंगे। ये संख्या मुरैना-श्योपुर के कुल मतदाताओं की लगभग 25 फीसदी के आसपास है।
लोकसभा निर्वाचन में नैतिक मतदान एवं मतदाता जागरूकता के लिए कलेक्ट्रेट परिसर एवं अन्य स्थानों पर स्वीप गतिविधियों के तहत जन जागरण के लिए स्वीप आइकॉन चिंटू चीता के विभिन्न मुद्राओं में फ्रेम लगाए गए हैं। जिन पर सेल्फी लेकर मतदाता जागरूकता के लिए चलाए जा रहे कैम्पेन में सहभागिता की जा रही है। ङ्क्षचटू चीता के साथ सेल्फी लेकर उसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड करने का ट्रैंड भी चलाया जा रहा है।