script8 साल की बच्ची चीखती रही और पति ने पत्नी को उतार दिया मौत के घाट | Husband released on parole killed wife in front of 8 year old girl | Patrika News
श्योपुर

8 साल की बच्ची चीखती रही और पति ने पत्नी को उतार दिया मौत के घाट

पैरोल पर छूटकर आया था आरोपी पति..पत्नी की हत्या करने के बाद हुआ फरार…

श्योपुरFeb 12, 2023 / 08:21 pm

Shailendra Sharma

sheopur.jpg

श्योपुर. हत्या के एक मामले में जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा शख्स जब पैरोल पर बाहर आया तो उसने अपनी पत्नी को ही मौत के घाट उतार दिया। पत्नी का कसूर सिर्फ इतना था उसने पति के साथ ससुराल जाने से मना कर दिया। फिर क्या था पति पर खून सवार हो गया और उसने कुल्हाड़ी उठाकर पत्नी पर एक के बाद कई ताबड़तोड़ वार कर मायके में ही उसे मौत की नींद सुला दिया और फरार हो गया। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर फरार आरोपी पति की तलाश शुरु कर दी है।

 

पैरोल पर छूटकर आते ही पत्नी को मार डाला
पत्नी के कत्ल की ये सनसनीखेज वारदात श्योपुर जिले के फूलदा गांव की है। आरोपी पति का नाम रामवीर गुर्जर है जो रूपनगर का रहने वाला है और हत्या के एक मामले में उसे उम्रकैद की सजा हुई थी। रामवीर 9 फरवरी को ही पैरोल पर जेल से बाहर आया था और 11 फरवरी को फूलदा गांव में रह रही अपनी पत्नी लक्ष्मी को लेने के लिए पहुंचा था। गांव के बाहर ही एक टपरे पर उसने 11 फरवरी की पूरी रात काटी और रविवार की सुबह अपनी ससुराल यानि पत्नी के घर जा पहुंचा। यहां पत्नी लक्ष्मी से रामवीर ने साथ चलने के लिए कहा लेकिन जब लक्ष्मी ने ससुराल जाने से मना किया तो गुस्साए रामवीर ने पास रखी कुल्हाड़ी उठाकर उस पर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें

ये क्या हो रहा है…किराएदार की बीवी को लेकर भागी मकान मालिक की बेटी, जानें पूरा मामला



8 साल की बेटी की आंखों के सामने कत्ल
जिस वक्त आरोपी रामवीर पत्नी लक्ष्मी पर कुल्हाड़ी से हमला कर रहा था तब पास ही लक्ष्मी की 8 साल की भतीजी भी थी जो चीखती रही और मदद के लिए चिल्लाती रही। मौसी पर हमला होता देख चीखते हुए बच्ची अपने नाना के पास पहुंची और उन्हें घर चलने के लिए कहा। लक्ष्मी के पिता जब तक बच्ची के साथ वापस घर आए तब तक आरोपी रामवीर फरार हो चुका था और लक्ष्मी खून से लथपथ हालत में पड़ी थी उसकी मौत हो चुकी थी। जिसके बाद पुलिस को घटना को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु की। फिलहाल आरोपी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

देखें वीडियो-नेताजी की मंच पर पिटाई

https://youtu.be/JvDpXuA52ds

Hindi News / Sheopur / 8 साल की बच्ची चीखती रही और पति ने पत्नी को उतार दिया मौत के घाट

ट्रेंडिंग वीडियो