खिरकन गांव लौट रही थी श्रद्धालुओं से भरी जीप
जानकारी के अनुसार श्रद्धालुओं से भरी जीप खिरकन गांव लौट रही थी। इस दौरान ट्रक और जीप की भिडंत हो गई। ट्रक में पत्थर भरे थे। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। आनन फानन में आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घायलों व मृतकों को काफी प्रयासों से जीप से निकाला। पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। और ग्रामीणों की सहायता से घायलों को सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया।इनकी हुई शिनाख्त
कैलादेवी के दर्शन कर बोलेरो में सवार होकर लौट रहे मृतकों में श्योपुर जिले निवासी 7 लोगों में से 4 लोगों की शिनाख्त श्योपुर निवासी के रूप में हुई है। इनमें विमला पत्नी सुरेश उम्र 40 साल जाति रावत निवासी भूतकछा थाना ढोढर, अतुल पुत्र सुरेश उम्र 18 साल निवासी भूतकछा ढोढर, कल्लो पत्नी पवन उम्र 22 साल निवासी जाखदा थाना ढोढर, गुड्डी पत्नी जगमोहन उम्र 40 साल निवासी टर्रा के नाम शामिल है, बाकी मृतको की शिनाख्त की जा रही है।
करौली जिले में हुई घटना में कुल 9 लोगों की मौत की जानकारी मिली है। इनमें अभी तक 5 मृतकों की शिनाख्त श्योपुर के ढोढर थाना क्षेत्र के रूप में हुई है, बाकी जानकारी ली जा रही है। इस मामले की सूचना परिजनों को दे दी गई थी, वे करोली पहुंच भी गए है। सभी परिजन शोकाकुल बने हुए है।
-अभिषेक आनंद, पुलिस अधीक्षक, श्योपुर