पुलिस के मुताबिक, सीताराम पुत्र मथुरालाल बैरवा उम्र 52 साल निवासी श्रीजीकी गांवड़ी रात्रि 9 बजे करीब 8-10 भैंसों को चराकर चकबूलिया क्षेत्र में बनी खिरकाई ले जा रहा था। लेकिन चकबमूलिया गांव में पडऩे वाले मुक्तिधाम के पास ढोढर की ओर से श्योपुर की तरफ आ रहे एक कंटेनर क्रमांक एमपी 07जेड क्यू 3471 के चालक ने तेजी व लापरवाही से कंटेनर को चलाते हुए चरवाहे सीताराम बैरवा को टक्कर मार दी, जिससे सीताराम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना में कंटेनर की चपेट में 8-10 भैंसे भी आ गईं जिसमें से तीन भैंस व एक पडिय़ा की भी मौके पर ही मौत हो गई, साथ ही दो भैंस गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पहुंच गई, जिसने मृतक के शव को जिला अस्पताल पहुंचवाया। मानपुर थाना प्रभारी सियाशरण केवट ने बताया कि, घटना के बाद कंटेनर चालक गाड़ी को छोडकऱ मौके से फरार हो गया, वहीं गाड़ी का क्लीनर वेदप्रकाश पुत्र रामेश्वरदयाल कडेरा उम्र 22 साल निवासी कलारना कोतवाली को पुलिस ने पकड़ लिया। क्लीनर चालक का नाम नहीं बता पा रहा है क्योंकि, वह दो दिन पहले ही ड्रायवरी करने आया था, इसलिए ड्रायवर अभी अज्ञात है जिसकी तलाश की जा रही है। उधर बुधवार सुबह पशु चिकित्सकों ने मौके पर पहुंचकर घायल पशुओं का उपचार किया व मृत भैंसो का पीएम किया।