यही नहीं, वन विभाग के अफसर भी कूनो में टाइगर के प्रवेश की बात को स्वीकार कर रहे हैं। हालांकि, बाघ की एक्जेक्ट लोकेशन के बारे में अबतक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आ सकी है। वन अमला इस बाघ के पद चिंह के आधार पर उसकी लोकेशन का पता लगाने में जुटे हुए हैं।
यह भी पढ़ें- सामने आया केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के भतीजे मोनू पटेल की मौत का कारण, बिस्तर पर इस हाल में मिला था शव
वन विभाग ने की बाघ की गतिविधि की पुष्टि
कूनो नेशनल पार्क में टाइगर की एंट्री की पुष्टि रेंजर वीरेंद्र पिरोनिया ने बताया कि, शुक्रवार की रात रणथंबोर टाइगर रिजर्व का एक बाघ श्योपुर जिले की ओर बढ़ा था। जानकारी ये भी सामने आई है कि, इलाके में सक्रीय बाघ ने आस – पास के गांव में एक पशु का भी शिकार किया था। रविवार की शाम वो कूनो नेशनल पार्क के अंदर देखा गया है, जिसकी तलाश में वन विभाग का अमला जुट गया है।