अचानक विशालकाय कोबरा सांप को अपने सामने फन फैलाए देख पुलिया के निर्माण में लगे मजदूर भाग खड़े हुए। चारों और अफरा – तफरी का माहौल बन गया। देखते ही देखते मौके पर पुलिया से सटे मार्ग से गुजरने वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई। हालांकि, मौके पर सांप की मौजूदगी को लेकर हर कोई देहशत में था। वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने सांप का वीडियो भी बना लिया, जिसमें फन फैलाए बैठे कोबरा का गुस्सा साफ तौर पर देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें- आपस में भिड़ गए दो परिवार, महिलाओं और पुरुषों के बीच जमकर चले लात घूंसे, वीडियो वायरल
इस तरह किया गया कोबरा का रेस्क्यू, देखें वीडियो
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि, पहले तो मजदूरों ने सांप को भगाने का प्रयास किया, लेकिन वो मौके से भाग नहीं रहा था। इसके बाद बाद वहां मौजूद एक शख्स ने नजदीक ही सटे राजस्थान के एक गांव से सर्प मित्र को कोबरा के संबंध में सूचित किया। जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे सर्प मित्र ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद सफलतापूर्वक सांप का रेस्क्यू किया। बताया जा रहा है कि, कोबरा की देहशत के चलते करीब 4 घंटे तक पुलिया निर्माण का कार्य रुका रहा।