scriptदूल्हों ने किया डीजे पर डांस तो मौलाना ने निकाह पढ़ाने से कर दिया इंकार | When the groom danced on the DJ, Maulana did not teach the marriage | Patrika News
शामली

दूल्हों ने किया डीजे पर डांस तो मौलाना ने निकाह पढ़ाने से कर दिया इंकार

इमाम ने दूल्हों के नाचने काे बताया इस्लाम विराेधी
इमाम के खिलाफ लड़की वालों ने गांव में बुलाई पंचायत

शामलीMar 23, 2021 / 03:56 pm

shivmani tyagi

shamli.jpg

दूल्हा

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

शामली. दूल्हे ने डीजे पर डांस किया तो माैलाना ने शादी पढ़ाने से ही इंकार कर दिया। मामला शामली के कैराना का है। यहां देश की राजधानी नई दिल्ली से एक साथ दो बारात आई थी। निकाह से पहले बैंड बजाया गया और दूल्हों ने भी साथियों के साथ डीजे की धुन पर जमकर डांस किया। यह देख मस्जिद के पेश इमाम नाराज हाे गए और उन्हाेंने इस इस्लाम विराेधी बताते हुए निकाह पढ़ाने से ही इंकार कर दिया।
यह भी पढ़ें

कंधे पर बैग और सिविल ड्रेस में होटल में शराब खरीदने पहुंचे एएसपी, फिर जो हुआ…

घटना 21 मार्च की है। कैराना नगर के मोहल्ला खेलकला में एक परिवार की दाे बेटियों का निकाह था। दोनों के लिए दिल्ली से बारात आई थी। बारात के साथ डीजे भी लाया गया था। डीजे बजाकर दोनों दूल्हों ने बारातियों के साथ एक गाड़ी के ऊपर चढ़कर डांस किया। बारातियों का जाेरदार स्वागत हुआ और खाना खाने के बाद मोहल्ले की ईदगाह वाली मस्जिद के पेश इमाम कारी सुफियान से निकाह पढ़ाने का की मांग की गई। इस पर कारी सुफियान ने बारात में डीजे बजाने की बात कहते हुए नाराजगी जताई और निकाह पढ़ाने से साफ इंकार कर दिया।
यह भी पढ़ें

शर्मनाक: अश्लील वीडियो बनाकर करता रहा ब्लैकमेल फिर कराया धर्मपरिवर्तन, जानिए कैसे खुला मामला

इससे दूल्हों के चेहरों की हवाईयां उड़ गई। दाेनाें परिवार और बारात में आई बाराती भी दंग रह गए। घंटों तक गहमा-गहमी का महाैल चलता रहा। बाद में देर रात काे एक अन्य माैलाना निकाह पढ़ाने के लिए राजी हाे सके। इतना ही नहीं अगले दिन लड़की पक्ष वालों ने एक पंचायत भी गांव में बुलाई और कारी सुफियान के खिलाफ एतराज जताया गया। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। अपने खिलाफ हुई पंचायत की बात सुनकर कारी सुफियान ने जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना ताहिर व मोहल्ले के जिम्मेदार लोगों को बुला लिया।
यह भी पढ़ें

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने चुनाव 2022 में गठबंधन का दिया प्रस्ताव, बताई ये बड़ी वजह

इस दाैरान सभी लोगों ने कारी के फैसले के तारीफ की और उनके निर्णय काे जायज ठहराया और कहा कि आगे भी इसी तरह के फैसले लिए जाएंगे। मौलाना ताहिर ने सभी से अपील की है कि अगर किसी ब्याह शादी में डीजे बजा जाए तो कोई भी निकाह न पढाएं। शादी में बजाए गए डीजे पर दूल्हो तथा बारातियों के डांस की वीडियो भी अब साेशल मीडिया पर वायरल हाे रही है।

Hindi News / Shamli / दूल्हों ने किया डीजे पर डांस तो मौलाना ने निकाह पढ़ाने से कर दिया इंकार

ट्रेंडिंग वीडियो