scriptUP Nikay Chunav 2023: शामली में BSP कैंडिडेट ने निकाला जुलूस, आचार संहिता की उड़ी धज्जियां | UP Nikay Chunav 2023 BSP candidate takes out procession in Shamli | Patrika News
शामली

UP Nikay Chunav 2023: शामली में BSP कैंडिडेट ने निकाला जुलूस, आचार संहिता की उड़ी धज्जियां

UP Nikay Chunav 2023: शामली जिले में बसपा उम्मीदवार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं।

शामलीApr 25, 2023 / 04:56 pm

Shivam Shukla

Shamli News

Shamli News

UP Nikay Chunav 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है। सभी पार्टियों ने अपनी रणनीति के तहत उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। सभी प्रत्याशी अपनी जीत के लिए पूरे दमखम के साथ प्रचार कर रहे हैं। इसी बीच शामली जिले में आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है बसपा उम्मीदवार मोबिन राणा ने चुनाव आयोग के नियमों के खिलाफ जुलूस निकालते हुए की आतिशबाजी की। फिलहाल, पुलिस मामले मामले की जांच में जुटी है।
ये है पूरा मामला
दरअसल, शामली जिले के कांधला थाना क्षेत्र का मामला है। यहां कांधला नगर पालिका से बहुजन समाज पार्टी ने मोबिन राणा को अपना कैंडिडेट बनाया है। बताया जा रहा है कुरेशी समाज के लोगों में इनकी खासी पकड़ है, और मोमिन ने यहां सभा को संबोधित किया। कुरैशी समाज के लोगों से मोबिन ने कहा कि यह चुनाव आप सभी लोगों का चुनाव है और जहां आप का पसीना गिरेगा वहां मैं अपना खून बहा दूंगा। इस दौरान कुरैशी समाज के लोगों ने जमकर ढोल नगाड़े बजाए, आतिशबाजी के साथ लोगों ने उनके गले में नोटों का माला पहनाकर स्वागत किया।
वहीं, जब आचार संहिता की धज्जियां उडाई जा रही थी उसी समय रोड़ पर जाम लग गया, जिसके चलते वहां से गुजरने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें

UP Board Result 2023: 10वीं में 89.78 और12वीं 75.52 फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास

SP ने कही ये बात
इस मामले में जिले के पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि कांधला नगर पालिका प्रत्याशी एक वीडियो सामने आया है जिसमें आचार संहिता का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं, जिनका संज्ञान लेकर जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि आरोपी प्रत्याशी पर मामले दर्ज कराया जाएगा।

Hindi News / Shamli / UP Nikay Chunav 2023: शामली में BSP कैंडिडेट ने निकाला जुलूस, आचार संहिता की उड़ी धज्जियां

ट्रेंडिंग वीडियो