scriptसुरेश राणा को इन दो जिलों को बनाया गया प्रभारी मंत्री, ब्रजेश पाठक संभालेंगे रामपुर | UP Cabinet Minister Suresh Rana Get 2 District Responsibility | Patrika News
शामली

सुरेश राणा को इन दो जिलों को बनाया गया प्रभारी मंत्री, ब्रजेश पाठक संभालेंगे रामपुर

नियोजन विभाग ने सभी जिलों के प्रभारी मंत्री नियुक्‍त किए
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को सौंपी गई मेरठ की जिम्‍मेदारी
अलीगढ़ और आजमगढ़ की कमान संभालेंगे सुरेश राणा

शामलीAug 29, 2019 / 10:25 am

sharad asthana

suresh_rana.jpg
शामली। उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार ने हाल ही में अपना पहला मंत्रिमंडल विस्‍तार किया था। अब नियोजन विभाग ने सभी जिलों के प्रभारी मंत्री नियुक्‍त कर दिए हैं। इनमें कैबिनेट सुरेश राणा को दो जिलों का प्रभारी सौंपा गया है। उनको अलीगढ़ और आजमगढ़ में सरकारी योजनाओं व विकास कार्यों के क्रियान्‍वन कराने का सौंपा गया है।
कपिल देव को मिला बिजनौर

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को मेरठ का कार्यभार सौंपा गया है। वह मेरठ के नए जिला प्रभारी मंत्री होंगे। पूर्व खेल मंत्री चेतन चौहान को मुजफ्फरनगर की कमान सौंपी गई है। बागपत की कमान धर्म सिंह सैनी, शामली की अजीत सिंह पाल और बिजनौर की कपिल देव अग्रवाल को दी गई है। समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के जिले रामपुर की कमान विधि एवं न्‍याय मंत्री बृजेश पाठक को सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें

Ghaziabad: भाई-बहन पहुंचे थाने और मम्‍मी-पापा की यह शिकायत की, थाना प्रभारी भी रह गए हैरान

इनको मिले ये जिले

बुलंदशहर- अशोक कटारिया

सहारनपुर- सूर्य प्रताप शाही

गाजियाबाद- सुरेश खन्‍ना

गौतमबुद्ध नगर- जय प्रताप सिंह

हापुड़- संदीप सिंह

कासगंज- अनिल शर्मा

अमरोहा- विजय कश्‍यप
कानपुर नगर और मैनपुरी- केशव प्रसाद मौर्य

बरेली- डॉ. दिनेश शर्मा

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर

Hindi News / Shamli / सुरेश राणा को इन दो जिलों को बनाया गया प्रभारी मंत्री, ब्रजेश पाठक संभालेंगे रामपुर

ट्रेंडिंग वीडियो