यह भी पढ़ें-
कोरोना संक्रमण से मरने वाले सब्जी विक्रेता के संपर्क में आने वाले 16 लोगों की रिपोर्ट भी निकली पॉजिटिव बता दें कि शामली के सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पंसारियान में दो फल विक्रेताओं को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिन्हों इलाल के लिए जिले के कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया था। इसके बाद स्वास्थ विभाग की टीम ने सतर्कता बरतते हुए दोनों मरीजों के परिजनों की भी जांच के लिए सैंपल लैब भेजे थे। अब इन सैंपल की रिपोर्ट आ गई है, जिसमें से दो लोगों को काेरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। दोनों संक्रमितों को फल विक्रताओं का बेहद करीबी बताया जा रहा है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों मरीजों को कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।
दरअसल, एक समय ऐसा आया कि जिले के सभी 18 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो गए थे और इस तरह आंकड़ा शून्य पर जा पहुंचा। लेकिन, दो फल विक्रेता और दो उनके संपर्क में आने वालों के चलते यह आंकड़ा चार पर पहुंच गया है।