scriptकोहरे के कारण डिवाइडर से टकराया ट्रक, ड्राइवर ने छलांग लगाकर बचाई जान- देखें वीडियो | truck accident in shamli road due to fog | Patrika News
शामली

कोहरे के कारण डिवाइडर से टकराया ट्रक, ड्राइवर ने छलांग लगाकर बचाई जान- देखें वीडियो

Highlights

कोहरे के चलते हो सकता था बड़ा हादसा
समय रहते छलांग लगाने पर बाल-बाल बचा ड्राइवर
मौके से हटवाया गया ट्रक

शामलीDec 07, 2019 / 04:20 pm

Nitin Sharma

accident.jpg

शामली। कांधला कस्बे में शनिवार तड़के कोहरे के बढ़ते प्रकोप के कारण एक तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर पर जा चढ़ा। जिसके चलते एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। हालांकि समय रहते ट्रक ड्राइवर ने चलते ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई है। जिसके बाद ट्रक ड्राइवर ने मौके पर जेसीबी मशीन बुलाकर ट्रक को डिवाइडर से हटाया।

पति ने कोर्ट में डाली अर्जी तो पत्नी ने कहा- न तलाक दूंगी और न किसी का होने दूंगी

दरअसल यह पूरा मामला जनपद शामली के कांधला स्थित कस्बे के कैराना मार्ग बाईपास का है। जहां पर कोहरे के प्रकोप के कारण एक ट्रक डिवाइडर पर जा चढ़ा। गनीमत यह रही कि उस वक्त वहां पर ना ही तो कोई व्यक्ति था और ना ही कोई वाहन मौके से गुजर रहा था। जिसके चलते वहां पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया है। इस हादसे के दौरान ड्राइवर ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई है। हालांकि सड़क हादसे में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। जिसके बाद ट्रक ड्राइवर ने मौके पर जेसीबी मशीन बुलाकर ट्रक को डिवाइडर से हटवाया है।

Hindi News / Shamli / कोहरे के कारण डिवाइडर से टकराया ट्रक, ड्राइवर ने छलांग लगाकर बचाई जान- देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो