पिछले साल से हर दिन सुबह इस समय बदल जाते है पेट्रोल डीजल
वहीं बता दें कि हर दिन सुबह छह बजे पेट्रोल डीजल के दाम बदल जाते हैं। यह दाम सुबह छह बजे से अगले 24 घंटे तक जारी रहते है। इसके बाद इंटरनेशनल मार्केट में उतार चढ़ाव के साथ तेल की कीमतों में बदलाव आ जाता है। यह बदलाव 16 जून 2018 से ही लागू हुआ है। इस से पहले तेल की कीमतों में हर दिन के हिसाब से बदलाव नहीं होता था। सरकार व तेल कंपनियां महीने या उस से भी ज्यादा समय पर तेल की कीमतों में घटौती और बढ़ौतरी करती थी, लेकिन पिछले साल से यह बदल गया है। जिसके बाद से हर 24 घंटे में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में घटौती और बढ़ौती चलती रहती है।
भाजपा नेता ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा कुछ ऐसा देखकर चौंक गये सब लोग
इन शहरों में पेट्रोल- डीजल के दाम नहीं आया बड़ा उछाल
इसके साथ एनसीआर में आने वाले नोएडा या गाजियाबाद में देखें तो पिछले दो दिनों में पेट्रोल और डीजल की दामों में कोई बड़ा बदलाव नहीं आया है। इनमें नोएडा में गुरुवार को पेट्रोल के दाम 71.09 पैसे और डीजल 64. 76 पैसे बेचा जा रहा है। जबकि बुधवार को यहां पैट्रोल के दाम 70. 92 पैसे लीटर और डीजल 64.76 पैसे लीटर बेचा गया। वहीं गाजियाबाद में बुधवार के मुकाबले गुरुवार को डीजल के दामों में 33 पैसे की तेजी के साथ 64.31 पैसे लीटर रहा। वहीं पेट्रोल बुधवार के मुकाबले गुरुवार को 17 पैसों की गिरावट के साथ 70.63 पैसे लीटर बेचा गया।