भीड़ ने भी की मनचले की पिटाई इस दौरान लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ ने भी आरोपी की लात-घूसों से पिटाई की। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है, जब मनचलें को महिला ने पीटा हो। इससे पहले भी मनचलों की महिलाओं द्वारा पिटाई की जा चुकी हैं। लेकिन तब भी आरोपियों पर कोई असर नहीं पड़ता है। न ही उन्हें अपनी इज्जत दिखाई देती है और न ही दूसरे की। इसके साथ ही सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को लोगों के चंगुल से छुड़वाया और थाने ले आई।
आरोपी के खिलाफ होगी कार्रवाई वहीं इस मामले में पीड़िता की तरह से आरोपी मनीष के खिलाफ शहर कोतवाली में तहरीर दी गई है। इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ तहिला की तरफ से तहरीर मिल गई है। जिसके चलते आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।