बेटी के साथ मारपीट का लगाया आरोप वारदात शामली के सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। गांव सिंभालका निवासी एक युवती सुनीता ने करीब 8 साल पहले प्रेम प्रसंग के चलते गांव के ही युवक कृष्ण कुमार से विवाह किया था। सुनीता के पिता नरेशपाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शादी के पांच साल तक तो सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन इसके बाद से कृष्ण कुमार और उसका भाई उनकी बेटी के साथ मारपीट करने लगा। चार-पांच दिन पहले कृष्ण ने छोटा हाथी लिया था और इसकी बॉडी बनवाने के लिए वह सुनीता पर एक लाख रुपये लाने का दबाव बना रहा था। रविवार शाम उनको खबर मिली कि बेटी ने फांसी लगा ली है। पति कृष्ण उसे अस्पताल लेकर गया है।
श्मशान घाट जा रहा था आरोपी इस पर उन्होंने सरकारी समेत कई निजी अस्पतालों में जाकर पता किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला। उन्होंने आरोप लगाया कि पति और देवर संजू की प्रताड़ना से त्रस्त होकर सुनीता ने आत्महत्या की है। सूचना पर सोमवार सुबह पुलिस मौके पर गई। वहां पता चला कि पति कृष्ण अंतिम संस्कार के लिए छोटे हाथी में शव को लेकर काबड़ौत पुल के पास श्मशान घाट लेकर जा रहा है। पुलिस ने पुल के पास से पति को हिरासत में ले लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुभाष राठौर ने बताया कि मृतका के पति और देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh
Facebook पर Like करें, Follow करें
Twitter पर