अवैध खनन को लेकर पश्चिम यूपी के चर्चित शामली में एक बार फिर पुलिस और प्रशासन ने खनन माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की है। कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव खुरगान और बसेड़ा में अवैध रूप से चल रहे खनन पर एसडीएम अमित पाल के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की है। टीम ने मौके से करीब एक दर्जन से ज्यादा अवैध रेत खनन से ट्रैक्टर-ट्राॅली और जेसीबी मशीनों को कब्जे में लिया है। इसके अलावा खनन माफियाओं की कार और बाइक को भी अधिकारियों ने जब्त किया है। हालांकि खनन माफिया मौके से भागने में कामयाब हो गए हैं।
बता दें कि लंबे समय से शामली के खुरगान में अवैध रेत खनन का गोरखधंधा चल रहा था। इसकी अधिकारियों को लगातार शिकायतें मिल रही थीं। खनन माफियाओं पर हुई कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप मच गया है। जिलाधिकारी शामली अखिलेश सिंह ने बताया कि काफी समय से अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी जिस पर प्रशासन की टीम ने छापेमारी करते हुए माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की है। इसके अलावा उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को भी जांच के दायरे में रखा है। उन्होंने कहा कि अगर स्थानीय अधिकारी भी अवैध खनन में संलिप्त पाए जातें हैं तो उनके खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें
Twitter पर ..