शाामली की रहने वााली एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका एक रिश्तेदार युवक पिछले कुछ साल से उनके घर पर रहकर काम कर रहा था। इसी दौरान युवक ने उसे शादी करने का झांसा दिया और दुष्कर्म करता रहा। पिछले चार साल से युवक उसे शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म कर रहा है। पीड़िता का कहना है कि , जब भी वह उसे शादी करने के लिए कहती थी तो वह कुछ समय बाद शादी करने की बात कहकर प्रस्ताव काे टाल देता था।
इसी दौरान उसके परिजनों को भी दोनों के संबंधों का पता चल गया। परिजनों ने युवक को उसके साथ शादी करने की बात कही। आरोप है कि लॉकडाउन के चलते उक्त युवक ने उसे बिना बताए किसी दूसरी लड़की से शादी कर ली। पीड़िता ने परिजनों के साथ थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धानवा गांव निवासी नसीम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।