वारदात जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव खंद्रावली की है। इसी गांव के रहने वाले एक नाबालिग को बाइक सवार दो युवक उसके घर पर पहुंचे और उससे पिता से मिलने का बहाना बनाकर घर में घुस आए। दोनों शातिर नाबालिग को पिता के पास ले जाने की बात कह कर अपने साथ बाइक पर बैठा कर ले गए। इस दौरान जैसे ही नाबालिग को बदमाशों की हरकतें संदिग्ध लगी तो उसने शोर मचा दिया। इस दौरान बदमाश बाइक की रफ्तार तेज कर गांव से भाग निकले।। दिनदहाड़े हुई अपहरण की वारदात को गांव के ही 2 युवकों ने देख लिया। आरोप है कि उक्त दोनों युवक नाबालिग को कैराना क्षेत्र के एक गांव में ले गए, जहां उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया। लड़की के अपहरण के बाद से पीड़िता के परिजनों ने कांधला पुलिस को शिकायत करते हुए बेटी की बरामदगी की गुहार लगाई।
इसके बाद कांधला पुलिस (shamli police) ने अपहृत नाबालिग को बरामद कर मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से दोनों बदमाश फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए कांधला पुलिस की टीम लगी हुई हैं। घटना को लेकर सीओ कैराना प्रदीप कुमार का कहना है कि पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए।