scriptसिपाही की हत्‍या: मौत से पहले सिपाही ने मंगेतर से बहुत देर तक की थी ये बातें- देखें वीडियो | Meerut Falawada Sipahi Murder case update news | Patrika News
शामली

सिपाही की हत्‍या: मौत से पहले सिपाही ने मंगेतर से बहुत देर तक की थी ये बातें- देखें वीडियो

मेरठ के फलावदा कस्‍बे की चौकी पर तैनात सिपाही की हत्‍या का मामला, 21 जनवरी को होनी थी शादी

शामलीJan 12, 2019 / 10:38 am

sharad asthana

shamli

सिपाही की हत्‍या: मौत से सिपाही ने मंगेतर से बहुत देर तक की थी ये बातें

शामली। तीन साल से मेरठ में ड्यूटी कर रहे यूपी पुलिस के जवान अंकुर की शुक्रवार सुबह गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। शनिवार सुबह अंकुर का शव मेरठ से शामली स्थित उसके गांव मंगलोरा पहुंचा। शव घर पर पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया। गमगीन माहौल में यमुना बांध पर सिपाही का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान अंतिम यात्रा में मेरठ और शामली पुलिस शामिल हुई। सिपाही अंकुर के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वही गांव में भी गम का माहौल बना हुआ है। वहीं, पुलिस के शुरुआती जांच में पता चला है क‍ि अंकुर ने मौत से पहले अपनी मंगेतर से फोन पर बात की थी। उसकी शादी 21 जनवरी को होनी थी। जबकि 15 जनवरी को वह छुट्टी पर घर जाने वाला था।
यह भी पढ़ें

सिपाही की हत्‍या: देर रात मंगेतर से फोन पर की थी बात, पुलिस को मोबाइल में मिली ऐसी फोटो कि रह गई दंग

पहली पोस्टिंग हुई फलावदा से

मूल रूप से जनपद शामली के गांव मंगलोरा के रहने वाला अंकुर पुत्र राजकुमार वर्ष 2015 में यूपी पुलिस की परीक्षा पास कर भर्ती हुआ था। इसके बाद उसने ट्रेनिंग की। अंकुर की सबसे पहली पोस्टिंग वर्ष 2016 में मेरठ के थाना फलावदा में हुई थी। अंकुर कस्बा चौकी पर ड्यूटी कर रहा था। इस दौरान अंकित की शादी उसके परिजनों ने शामली जनपद के गांव हसनपुर निवासी रामधन की पुत्री से तय कर दी थी। अंकुर की बारात 21 जनवरी को गांव मंगलोरा से हसनपुर में जानी थी, लेकिन शादी से 10 दिन पहले ही अंकुर की ड्यूटी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। इससे खुशियों से भरे घर में मातम मच गया।
यह भी पढ़ें

बुलंदशहर व गाजीपुर के बाद अब इस जिले में सिपाही की गोली मारकर हत्‍या, 21 जनवरी को होनी थी शादी

मंगेतर से की थी बात

बताया जा रहा है क‍ि अंकुर मौत से पहले अपनी मंगेतर से बात कर रहा था। उसकी फोन कॉल डिटेल में यह पता चला है। अब अंकुर की मौत को लेकर पुलिस भी विभिन्न बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है। मंगेतर से बात करने के कुछ देर बाद हुई अंकुर की मौत अपने आप में कई बड़े सवाल खड़े कर रही है।
यह भी पढ़ें

Video: महिला को थाने में दी थर्ड डिग्री, जब मांगा पानी तो पिला दिया यह, केस दर्ज होने के बाद भी थाने का इंचार्ज है आरोपी

सुबह हुआ अंतिम संस्‍कार

वहीं, शनिवार सुबह करीब 8 बजे सिपाही का शव उसके पृतक गांव मंगलोर पहुंचा। शव जैसे ही गांव में पहुंचा तो लोगों में कोहराम मच गया। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ अंकुर के घर पर पहले से ही मौजूद थी। सिपाही अंकुर की अंतिम यात्रा में मेरठ और शामली पुलिस के साथ ही गणमान्य लोग भी शामिल रहे। अंकुर का अंतिम संस्कार गांव से कुछ ही दूरी पर स्थित यमुना बांध पर किया गया।

Hindi News / Shamli / सिपाही की हत्‍या: मौत से पहले सिपाही ने मंगेतर से बहुत देर तक की थी ये बातें- देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो