दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर के हुई हिंसा के मुख्य आरोपी शाहरुख राणा को दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शामली बस स्टैंड से गिरफ्तार करने का दावा किया है। हालांकि दिल्ली पुलिस ने इस गिरफ्तारी के समय का कोई खुलासा नहीं किया है। शाहरुख राणा का दिल्ली में हिंसा के दौरान पुलिसकर्मी पर पिस्टल तानते हुए एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल तस्वीर के आधार पर दिल्ली पुलिस ने शाहरुख राणा को हिंसा का मुख्य आरोपी बनाया था, जिसके बाद से शाहरुख दिल्ली से फरार हो गया था। दिल्ली पुलिस के लिए शाहरुख की गिरफ्तारी किसी चैलेंज से कम नहीं थी।
दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि शाहरुख को शामली से गिरफ्तार किया गया है। जबकि शामली पुलिस का कहना है कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। ना ही दिल्ली पुलिस ने उनसे किसी तरह की मदद मांगी है और ना ही उन्हें दिल्ली पुलिस के आने की सूचना है। यानी के शामली पुलिस के इस बयान से साफ जाहिर हो रहा है कि देश की राजधानी दिल्ली में हिंसा का मुख्य आरोपी शामली में शरण ले रहा था और शामली इंटेलिजेंस और पुलिस को उसकी भनक तक नहीं लगी। अब लोकल इंटेलिजेंस शाहरूख को शरण देने वालों की तलाश में जुटी है।