भैंसवाल गांव में कृषि कानून के विरोध में किसानों ने महापंचायत बुलाई है। दाेपहर 12:00 बजे पंचायत का समय दिया गया है। पंचायत में राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ( Jayant Chaudhary ) और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ( rakesh tikait ) समेत कई खाप चौधरी हिस्सा लेंगे। पंचायत को लेकर को पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह से अलर्ट है। जिलेभर में फाेर्स तैनात किया गया है और पुलिसकर्मियाें ने महापंचायत से पहले ही बॉडी प्राेटेक्टर पहनकर हैलमेट लगा लिए हैं।
शामली जनपद के गांव भैंसवाल स्थित कन्या गरुकुल इंटर कालेज के मैदान में किसानों की महा पंचायत है। इस महापंचायत में मुख्य रूप से भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत और राष्ट्रीय लोकदल ( RLD ) के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ( jayant chaudhry ) मुख्य रूप से शामिल होगे। किसानों की इस महापंचायत में बत्तीसा खाप, मलिक खाप, बालियान खाप, देशवाल खाप सहित कई खाप के चौधरी हिस्सा लेंगे। किसानों की पंचायत में मुख्य रूप से केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीन कृषि कानून वापस लेने और गाजीपुर बॉर्डर में चल रहे आंदोलन व 26 जनवरी को किसानों पर किए गए फर्जी मुकदमा सहित विभिन्न मुद्दों पर रणनीति तैयार की जाएगी और मंच पर ही सार्वजनिक रूप से फैसला लिया जाएगा।
यह महापंचायत पूर्ण रूप से सरकार के खिलाफ होगी क्योंकि लगातार किसानों का सरकार के खिलाफ आंदोलन चल रहा है। नाराज किसान अब अलग-अलग जिलों में महापंचायत कर रहे हैं इसी कड़ी में अब शामली में महापंचायत हाे रही है। इस महापंचायत के लिए किसानाें ने अनुमति प्रशासन से मांगी गई थी लेकिन प्रशासन ने उसे निरस्त कर दिया। इसके बावजूद अब दोपहर 12:00 बजे महापंचायत हाेगी। इस महापंचायत में हजारों की संख्या में किसानों के पहुंचने की उम्मीद है।