शामली

3 गोलियां लगीं, फिर भी दुश्मन को ढेर किया, जानिए STF के शहीद ऑफिसर की जांबाजी के किस्से

Shamli Encounter: शामली एनकाउंटर में STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार शहीद हो गए हैं। सुनील अपने साथियों के साथ बदमाश अरशद का एनकाउंटर करने गए थे। इस दौरान उन्हें भी तीन गोलियां लग गई थी। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है।

शामलीJan 23, 2025 / 08:49 am

Aman Pandey

Shamli Encounter: एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार की गिनती यूपी पुलिस के दिलेर पुलिसकर्मियों में होती थी। कई बड़े एनकाउंटर में सुनील कुमार शामिल रहे और कई ऑपरेशन इन्होंने एसटीएफ में लीड किए थे। दस्यु ओमप्रकाश उर्फ उमर केवट को एनकाउंटर में मार गिराने वाले इंस्पेक्टर सुनील कुमार को वर्ष 2011 में हेड कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर पद पर आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया गया। इस बार भी कग्गा गैंग से हुई मुठभेड़ में इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने अरशद को मार गिराया। हालांकि बदमाशों की गोली लगने के कारण वह शहीद हो गए।

1990 में भर्ती हुए थे सुनील

यूपी पुलिस के 52 वर्षीय इंस्पेक्टर सुनील कुमार पुत्र स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह मेरठ के इंचौली थानाक्षेत्र के गांव मसूरी के रहने वाले थे। परिवार में इनकी मां अतरकली देवी, बड़े भाई अनिल कुमार चौधरी, पत्नी मुनेश देवी, बेटी नेहा और बेटा मंजीत काकरान हैं। इंस्पेक्टर सुनील कुमार काफी शालीन थे और यूपी पुलिस में सिपाही पद पर वर्ष एक सितंबर 1990 में भर्ती हुए थे। 9 अगस्त 2002 को हेड कांस्टेबल पद पर प्रमोशन हुआ था। इसके बाद 15वीं वाहिनी पीएसी आगरा, 47 वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद, 9वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद में रहे। सुनील कुमार वर्ष 1997 में कमांडो कोर्स करने के लिए मानेसर गए थे और इसके बाद एक जनवरी 2009 में एसटीएफ में ज्वाइन किया था।

अब तक मिले 4 पदक

इससे पहले 19 मार्च 2008 को जनपद फतेहपुर में दस्यु ओमप्रकाश उर्फ उमर केवट के एनकाउंटर में भी शामिल रहे थे। इसके चलते वर्ष 2011 में सुनील कुमार को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देकर सब इंस्पेक्टर बनाया गया था। 22 अप्रैल 2020 को सुनील कुमार इंस्पेक्टर बने थे। सुनील कुमार को एसटीएफ में रहने के दौरान वर्ष 2015 में शौर्य के आधार पर सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह, वर्ष 2022 में उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह, वर्ष 2024 में पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह-रजत पदक और गृह मंत्रालय भारत सरकार का अति उत्कृष्ट सेवा पदक दिया गया।

इन एनकाउंटर में रहे शामिल

-उमर केवट एनकाउंटर 19 मार्च 2008 को फतेहपुर में ओमप्रकाश उर्फ उमर केवट के एनकाउंटर में शामिल रहे थे।
-आदेश बालियान एनकाउंटर 24 जून 2019 में सवा लाख के इनामी आदेश बालियान को ढेर किया था।
-अनिल दुजाना एनकाउंटर 4 मई 2023 को अनिल दुजाना का मेरठ के जानी में एनकाउंटर में ढेर हुआ।
-सोनू मटका एनकाउंटर 14 दिसंबर 2024 को मेरठ के टीपीनगर में हाशिम बाबा गैंग के शूटर सोनू मटका को मार गिराया।
-अरशद एनकाउंटर 20 जनवरी 2025 को शामली में कग्गा गैंग के अरशद और तीन साथियों को एनकाउंटर में ढेर किया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Shamli / 3 गोलियां लगीं, फिर भी दुश्मन को ढेर किया, जानिए STF के शहीद ऑफिसर की जांबाजी के किस्से

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.