scriptShamli: टिकट कटने से क्षुब्ध भाजपा नेता ने जहर खाया, अस्पताल में मौत | BJP leader consumed poison after not getting ticket, died in hospital | Patrika News
शामली

Shamli: टिकट कटने से क्षुब्ध भाजपा नेता ने जहर खाया, अस्पताल में मौत

Shamli के कांधला निवासी वाले दीपक सैनी सभासद के लिए भाजपा ( BJP ) से टिकट मांग रहे थे। जब टिकट नहीं मिला तो इन्होंने जहरीले पदार्थ ( poison ) का सेवन कर लिया। आनन-फानन में इन्हे इलाज के लिए मेरठ ( Meerut Hospital ) ले जाया गया।

शामलीApr 16, 2023 / 11:47 pm

Shivmani Tyagi

deepak_saini_shamli.jpg

दीपक सैनी की फाइल फोटो

दीपक सैनी शामली जिले के कस्बा कांधला के रहने वाले थे। परिजनों के अनुसार लंबे समय से चुनाव की तैयारी कर रहे थे। भाजपा में इनके पास जिला शोध प्रमुख का पद भी था। वह कांधला के वार्ड तीन से सभासद रह चुके हैं और अब फिर से टिकट मांग रहे थे। इसके लिए वह दिन-रात मेहनत कर रहे थे। दीपक को उम्मीद थी कि उन्हे टिकट मिलेगा। अब टिकट नहीं मिलने से इन्हे गहरा धक्का लगा।
घर जाकर कर लिया जहरीले पदार्थ का सेवन
दीपक कांधला के वार्ड-3 से टिकट की मांग कर रहे थे। उन्हे पूरी उम्मीद थी कि भाजपा उन्हे अपना प्रत्याशी बनाएगी। रविवार शाम को जब लिस्ट जारी हुई तो इस लिस्ट में दीपक सैनी का नाम नहीं था। जब उन्हे इस बात पता चला कि उनका टिकट नहीं हुआ है तो वो काफी क्षुब्ध हो गए। शाम के समय घर जाकर उन्होंने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।
डॉक्टरों ने किया हायर सेंटर रेफर
दीपक सैनी ने जहरीला पदार्थ खाया तो परिवार में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में परिजन उन्हे स्थानीय चिकित्सकों के पास लेकर पहुंचे। दीपक की हालत देखकर चिकित्सकों ने हाथ खड़े कर दिए और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजन दीपक को लेकर मेरठ पहुंचे जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

Hindi News / Shamli / Shamli: टिकट कटने से क्षुब्ध भाजपा नेता ने जहर खाया, अस्पताल में मौत

ट्रेंडिंग वीडियो