17 जुलाई को सीएम योगी आदित्यनाथ का हैलीकॉप्टर 2 बजे पुलिस लाइन मे उतरेगा।2:15 मिनट पर सुरेश खन्ना के साथ राजभवन पहुचेंगे। 2:30 बजे वहां से काफिले के साथ हथौड़ा चौराहा के गन्ना शोध परिषद के आॅडीटोरियम पहुचेंगे, जहां एक घंटे तक अधिकारियों और कार्यकर्ताओं से किसान रैली से संबधित वार्ता करेंगे। 4:15 मिनट पर सीएम योगी आदित्यनाथ रोजा मंडी के रेलवे मैदान में रैली स्थल पहुंचेंगे, जहां प्रधानमंत्री की रैली की हो रही तैयारियों का जायजा लेंगे, जिसके बाद रैली स्थल से ही लखनऊ के लिये रवाना हो जाएंगे।
शाहजहांपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जुलाई को किसान कल्याण सम्मेलन में आएंगे। इस आयोजन में दो लाख लाभार्थी किसानों के प्रतिभाग करने का लक्ष्य रखा गया है। इस आयोजन में केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किसानों की प्रतिभागिता को वरीयता होगी। इस आयोजन में शाहजहांपुर के एक लाख तथा बरेली, पीलीभीत, बदायूं, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, रामपुर, हरदोई को मिलाकर कुल एक लाख किसानों को लाने का लक्ष्य है।