scriptबिना एफआईआर के ही युवक को उठा ले आई पुलिस, हवालात में बंद कर किया थर्ड डीग्री टॉर्चर | Third Degree Toucher by Shahjahanpur Police Without FIR | Patrika News
शाहजहांपुर

बिना एफआईआर के ही युवक को उठा ले आई पुलिस, हवालात में बंद कर किया थर्ड डीग्री टॉर्चर

बिना लिखा पढ़ी शिकायत पर ही उठा लाई थी पुलिस। हालत बिगड़ने पर पांच दिन बाद छोड़ा। स्थानीय पुलिस और अधिकारियों ने झाड़ा पल्ला।
 

शाहजहांपुरMay 10, 2018 / 07:53 pm

अमित शर्मा

Third Degree Touche
शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर में एक बार फिर पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। जहां लड़की भगाने के आरोप में थाने में बंद युवक को थर्ड डिग्री दी गई गई। पुलिस की पिटाई से युवक की हालत बिगड़ गई, हालत बिगड़ने पर युवक को सीएससी केंद्र पर भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है प्रेमिका के परिजनों की शिकायत पर युवक को पांच दिन तक हवालात में बंद रखा गया और उसे थर्ड डिग्री दी जाती रही, वहीं पूरे मामले में आलाअधिकारी अंजान बने हुए हैं।
प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका, प्रेमी पहुंचा हवालात

दरअसल मामला थाना खुटार के गांव मोहनापुर का है। जहां के रहने वाले दिनेश ने बताया कि उसकी रिश्तेदारी में लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेम प्रसंग के चलते उसकी प्रेमिका 23 अप्रैल शाम को उसके घर आ गई और उसके घर रहने की जिद पर अड़ गई। यह बात लड़की के परिजनों को नागवार गुजरी। इस दौरान दिनेश के परिजनों ने भी लड़की से बात की। लड़की को घर जाने के लिए कहा लेकिन लड़की अपनी जिद पर अड़ी रही। रिश्तेदारी होने की वजह से परिवार रिश्ता बचाने की कोशिश में लगा रहा लेकिन परिवार को उस समय बड़ा झटका लगा जब लड़की ने उनके घर पर ही आत्महत्या करने की बात कही, इसके बाद पूरा परिवार सकते में आ गया। जिसके बाद प्रेमिका अपने प्रेमी के घर में रह रही थी। इस बात से नाराज प्रेमिका के परिजनों ने थाने में युवक के खिलाफ शिकायत कर दी और बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया। प्रेमिका के परिजनों ने उसके खिलाफ थाने में शिकायत कर दी। शिकायत पर पुलिस युवक को घर से उठा ले गई और हवालात में बंद कर दिया और उसको थर्ड डिग्री दी।
पुलिस का अमानवीय चेहरा

पीड़ित दिनेश ने आरोप लगाया कि पिटाई के दौरान एक पुलिसकर्मी ने उसके पेट में स्केल घुसेड़ दी। कई बार पेट में स्केल घुसेड़ने से उसकी हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उसको खुटार के ही स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। उसका आरोप है इस दौरान इलाज कराया गया और तीन दिन तक उसको इलाज कराने के बाद शाम को हवालात में बंद कर दिया जाता था जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। फिलहाल खुटार थाने का यह कोई पहला मामला नहीं है जब किसी आरोपी को थर्ड डिग्री दी गई हो। इससे पहले भी खुटार थाने में थर्ड डिग्री देने के आरोपियों पर कार्रवाई हो चुकी है, फिलहाल इस मामले में पुलिस पूरी तरह बच रही है।
बिना रिपोर्ट दर्ज करे ही उठा लाई थी पुलिस

खुटार इंस्पेक्टर राहुल सिंह ने बताया कि दिनेश नाम के किसी युवक के खिलाफ थाने में कोई भी मुकदमा नहीं दर्ज है। वहीं जब इस मामले में एसपी ग्रामीण सुभाष चंद्र से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मोहनापुर का मामला उनके संज्ञान में नहीं है उनको कोई तहरीर दी जाती है तो उच्च स्तर से जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Shahjahanpur / बिना एफआईआर के ही युवक को उठा ले आई पुलिस, हवालात में बंद कर किया थर्ड डीग्री टॉर्चर

ट्रेंडिंग वीडियो