पिछले साल की तुलना में इस बार जिले में गन्ने का उत्पादन 25 प्रतिशत ज्यादा हुआ है बावजूद इसके गन्ना किसानों की समस्याएं कम होने का नाम नही ले रही है। गन्ना किसानों को लेकर सियासत भी गर्म है। समाजवादी पार्टी ने जहां गन्ना किसानों का करोड़ों रुपये का बकाया होने की बात कही है वहीं सरकार के बचाव में प्रदेश सरकार के मंत्री धर्मपाल का कहना है कि प्रदेश सरकार पिछली सरकार का भी बकाया भुगतान गन्ना किसानों को कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकार 2014 से अब तक का बकाया भुगतान कर रही है। सरकार ने अब तक 15 हजार करोड़ से ज्यादा का भुगतान किया है।
मोदी की रैली से पूर्व किसान नेता ने बताई किसानों की बात, देखें वीडियो
नहीं मिल पातीं पर्चियां गन्ने की पैदावार ज्यादा हुई लेकिन किसान की समस्या कम नहीं हुई, क्योंकि जिले की चीनी मिलों की पेराई की क्षमता ज्यादा नहीं है। इसके कारण किसानों का गन्ना लम्बे समय तक खेत मे ही पड़ा रहा और गन्ने का वजन भी कम हो गया। इतना ही नहीं नई फसल के लिए समय से खेत भी खाली नहीं हो पाया। गन्ने का अधिक उत्पादन होने के कारण किसानों को समय से पर्चियां नहीं मिल पाई, जिसके कारण गन्ना किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस बार गन्ने की पैदावार 20 से 25 प्रतिशत ज्यादा हुई है।