scriptशाहजहांपुर में बंद रहेंगे स्कूल, गंगा एक्सप्रेस-वे का पीएम मोदी 18 दिसम्बर को करेंगे शिलान्यास | Shahjahanpur Schools remain closed PM Modi Ganga Expressway Dec 18 | Patrika News
शाहजहांपुर

शाहजहांपुर में बंद रहेंगे स्कूल, गंगा एक्सप्रेस-वे का पीएम मोदी 18 दिसम्बर को करेंगे शिलान्यास

दोपहर एक से दो बजे के बीच पीएम मोदी गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी शाहजहांपुर के रोजा रेलवे ग्राउंड में गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर 18 दिसंबर को शाहजहांपुर जिले के सभी बोर्ड के बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों में अवकाश रहेगा।

शाहजहांपुरDec 17, 2021 / 05:13 pm

Sanjay Kumar Srivastava

शाहजहांपुर में बंद रहेंगे स्कूल, गंगा एक्सप्रेस-वे का पीएम मोदी 18 दिसम्बर को करेंगे शिलान्यास

शाहजहांपुर में बंद रहेंगे स्कूल, गंगा एक्सप्रेस-वे का पीएम मोदी 18 दिसम्बर को करेंगे शिलान्यास

शाहजहांपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 18 दिसम्बर को यूपी को एक और तोहफा देने जा रहे हैं। पीएम मोदी शाहजहांपुर के रोजा रेलवे ग्राउंड में गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर 18 दिसंबर को शाहजहांपुर जिले के सभी बोर्ड के बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों में अवकाश रहेगा। इसको लेकर डीएम इंद्र विक्रम सिंह की ओर से निर्देश जारी किए हैं। डीआईओएस शौकीन सिंह ने यह जानकारी दी है।
गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास कार्यक्रम – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12.50 मिनट पर शाहजहांपुर पहुंचेंगे और सवा दो बजे हेलिकॉप्टर से बरेली रवाना हो जाएंगे। प्रधानमंत्री का विमान दिल्ली एयरपोर्ट से शनिवार पूर्वाह्न 11.25 पर रवाना होगा। 12.10 पर विमान बरेली के त्रिशूल एयरबेस पहुंचेगा। वहां से वह 12.15 पर एमआई-17 हेलिकॉप्टर से शाहजहांपुर के लिए उड़ेंगे। 12.50 पर शाहजहांपुर के रोजा रेलवे ग्राउंड पर हेलिकॉप्टर लैंड करेगा। 12.55 पर वह हेलिपैड से वाहन से एक बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। दोपहर एक से दो बजे के बीच पीएूम मोदी गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे। 2.05 मिनट पर कार्यक्रम स्थल से निकलकर 2.10 मिनट पर हेलिपैड पर पहुंचेंगे। 2.15 मिनट पर प्रधानमंत्री मोदी का हेलिकॉप्टर उड़ेगा जो 2.50 मिनट पर बरेली पहुंचेगा। दो बजकर 55 मिनट पर वह एयरफोर्स के विमान से वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। दोपहर तीन बजकर 40 मिनट पर प्रधानमंत्री का विमान दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच जाएगा।
कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी – डीएम

गंगा एक्सप्रेस-वे मेरठ से प्रयागराज को जोड़ता है। इसमें 52 किलोमीटर का हिस्सा शाहजहांपुर से गुजर रहा है। डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। लोगों के आवागमन में कोई दिक्कत न हो, इसका पूरा ख्याल रखा गया है।
शाहजहांपुर का रूट डायवर्जन घोषित – एसपी ट्रैफिक

एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह ने बताया कि शाहजहांपुर का रूट डायवर्जन घोषित होने के बाद बृहस्पतिवार को बरेली का प्लान भी घोषित कर दिया गया है। इसके लिए फरीदपुर, इन्वर्टिस तिराहा, बड़ा बाईपास पीलीभीत रोड आदि पर प्वाइंट बनाकर ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगाई जाएगी ताकि आवागमन में दिक्कत न हो।

Hindi News / Shahjahanpur / शाहजहांपुर में बंद रहेंगे स्कूल, गंगा एक्सप्रेस-वे का पीएम मोदी 18 दिसम्बर को करेंगे शिलान्यास

ट्रेंडिंग वीडियो