गोरखपुर की लड़की से हुई शादी धनेला गाँव के रहने वाला 20 साल के कन्हैयालाल ने चार दिन पहले गोरखपुर क्षेत्र की एक लड़की पूजा से शादी की थी। शादी के बदले पूजा के कथित भाई ने 40 हजार रुपये लिए थे। घर आने के बाद कन्हैयालाल की बहन-बहनोई व अन्य रिश्तेदार विवाह के बाद की रस्में निभा रहे थे। परिवार में खुशी का माहौल था। बुधवार की शाम पूजा का भाई भी गोरखपुर से आ गया। शाम को खाने के बाद पूजा ने चाय बनाई और परिवार के सभी सदस्यों को नशीली चाय पिला दी। चाय पीने के बाद परिवार के सभी सदस्य एक एक कर बेहोश हो गए। जिसके बाद पूजा अपने भाई के साथ घर में रखा रुपया और जेवर लेकर फरार हो गई।
एफआईआर हुई दर्ज बारिश होने के बाद सभी को होश आया और इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने सभी को इलाज के लिए सीएचसी भेजा जहाँ पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। घटना की जानकारी मिलने पर सीओ मंगल सिंह रावत भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से घटना के बारे में जानकारी की। पीड़ित ने बताया कि पूजा करीब डेढ़ लाख रुपये के जेवर, रूपये व कुछ और कीमती सामान भी ले गई है। सीओ ने बताया कि पुलिस ने चाय बनाने वाले बर्तनों को कब्जे में ले लिया है। फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है।